Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पर चलेगा महाभियोग, रक्षा मंत्री ने लोगों से मांगी माफी, इस्तीफे की पेशकश

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 06:44 PM (IST)

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल पर महाभियोग चलाया जाएगा। विपक्षी पार्टियों ने इसके लिए तैयारी कर ली है। महाभियोग चलाने के लिए विपक्ष को कम से कम 200 सांसदों की जरूरत होगी। हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी तक केवल 191 लोगों के हस्ताक्षर हुए हैं। अगर योल राष्ट्रपति पद से हटाए जाते हैं तो उनकी जगह प्रधानमंत्री हान डक सूं कार्यभार संभालेंगे।

    Hero Image
    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पर चलाया जाएगा महाभियोग (फोटो: रॉयटर्स)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया में मंगलवार को अचानक मार्शल लॉ की घोषणा कर राष्ट्रपति यून सुक योल ने सभी को चौंका दिया था। देर रात तक चले घटनाक्रम के बाद सांसदों ने मार्शल लॉ के खिलाफ मतदान किया। साथ ही विपक्षी दलों ने बुधवार को राष्ट्रपति योल पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी और रीबिल्डिंग कोरिया पार्टी और रिफॉर्म पार्टी सहित पांच अन्य छोटी विपक्षी पार्टियों ने नेशनल असेंबली में यह प्रस्ताव सौंपा। महाभियोग प्रस्ताव पर 190 विपक्षी सांसदों और एक स्वतंत्र सांसद ने हस्ताक्षर किए।

    सत्तारुढ़ दल का समर्थन नहीं

    हालांकि किसी भी सत्तारूढ़ दल के विधायक ने इसका समर्थन नहीं किया। विपक्षी दलों की योजना प्रस्ताव पर गुरुवार को संसदीय पूर्ण सत्र में रिपोर्ट करने और शुक्रवार या शनिवार को मतदान कराने की है।

    कानून के अनुसार, महाभियोग प्रस्ताव को पूर्ण सत्र में प्रस्ताव की सूचना दिए जाने के 24 से 72 घंटों के बीच मतदान के लिए रखा जाना चाहिए। रीबिल्डिंग कोरिया पार्टी के प्रतिनिधि शिन चांग-सिक ने कहा कि पार्टियों ने अब तक यह तय नहीं किया है कि तुरंत मतदान करना है या किसी अन्य समय मतदान करना है।

    दो-तिहाई बहुमत की जरूरत

    महाभियोग प्रस्ताव को संसद से पारित करने के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है। 300 सदस्यीय नेशनल असेंबली में विपक्ष को विधेयक पारित करने के लिए सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी के आठ वोटों की आवश्यकता होगी।

    मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद किम योंग मिन ने कहा कि हम इस अवैध मार्शल लॉ को नजरअंदाज नहीं कर सकते। हम लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दे सकते। वहीं, घटना को लेकर बुधवार को रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने लोगों से माफी मांगी है और अपने इस्तीफे की पेशकश की है।

    60 दिनों के भीतर होगा चुनाव

    इस बीच यह सवाल उठ रहा है कि अगर राष्ट्रपति यून सुक योल पद से इस्तीफा दे देते हैं या हटा दिए जाते हैं तो दक्षिण कोरिया में राजनीतिक स्थिति क्या बनेगी? माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में 60 दिनों के भीतर होने वाले नए चुनाव तक प्रधानमंत्री हान डक सूं कार्यभार संभालेंगे।

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वह मार्शल लॉ घोषणा को रद्द करने के योल के फैसले का स्वागत करते हैं। पड़ोसी देश में हुई इस घटना को लेकर उत्तर कोरिया की ओर से अबतक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

    comedy show banner
    comedy show banner