Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दक्षिण कोरिया: सियोल प्लाजा के पास बिल्डिंग में आग से हड़ंकप, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 03:15 PM (IST)

    Seoul Fire: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक इमारत में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आग तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य के दौरान लगी थी, जिसका कारण अभी अज्ञात है। यह हाल ही में सियोल में हुई दूसरी आगजनी की घटना है।  

    Hero Image

    दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की एक बिल्डिंग में लगी आग। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की एक इमारत में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में किसी भी जान माल की हानि की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आग आज सुबह सियोल प्लाजा के पास स्थित सियोल सेंटर बिल्डिंग में लगी थी। 110 के आसपास लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया है। वहीं, आग में झुलसने की वजह से 3 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    तीसरी मंजिला से फैली आग

    स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग लगने के बाद बिल्डिंग में 10 कंस्ट्रक्शन वर्कर भी मौजूद थे, जो फौरन छत पर भाग गए और मदद का इंतजार करने लगे। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जहां निर्माण कार्य चल रहा था। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है।

    ये पहली बार नहीं है, जब सियोल में आग लगने के कारण कई लोगों की जान बाल-बाल बची है। इससे पहले सितंबर महीने में भी नेशनल डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर सेंटर में आग लग गई थी, जिससे कई सरकारी सेवाएं भी ठप पड़ गई थीं। इस दौरान भी सभी को सुरक्षित बचा लिया गया था। मगर, आग लगने के कारण सरकार का काफी नुकसान हुआ था।

    राष्ट्रपति ने मांगी थी माफी

    इस आग के कारण मोबाइल आईडेंटिफिकेशन सिस्टम समेत कई सरकारी प्लेटफॉर्म लोगों की पहुंच से बाहर हो गए थे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यांग ने इस असुविधा के लिए माफी मांगते हुए सभी सुविधाओं को जल्द से जल्द चालू करने का आश्वासन दिया था। इस घटना को 1 महीने भी नहीं बीता कि सियोल में एक बार फिर आग से हड़कंप मच गया है।

    (समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

     यह भी पढ़ें- 'अमीरों के लिए अलग नियम क्यों', ईरान में सुप्रीम लीडर के सहयोगी की बेटी ने पहना गाउन; भड़के लोग