दक्षिण कोरिया: 65 फीट चौड़े सिंकहोल में गिरे बाइक चालक की हुई मौत, 17 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
साउथ कोरिया के सियोल में सड़क के बीचोंबीच एक बड़ा सिंकहोल हो जाने की वजह से एक बाइक सवार उसी में समा गिया जिसे 17 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ढूंढ लिया गया। हालांकि उस व्यक्ति की मौत हो चुकी है। यह पूरी घटना बाइक के पीछे आ रही एक कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई। बाइक से पहले एक कार गड्ढे में जाने से बची थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया के सियोल में एक सड़क पर अचानक बने सिंकहोल की वजह से एक मोटरसाइकिल चालक उसमे समा गया था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी। आखिरकार बाइक चालक को इस बड़े गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उसकी मौत हो चुकी है।
कैसे घटी घटना?
सियोल के अधिकारियों ने बताया कि बाइक चालक के सिंकहोल में गिरने के बाद से रात भर गहन खोज की गई, जिसके बाद उसे मृत पाया गया। बीबीसी के अनुसार, 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को मंगलवार दोपहर को मृत पाया गया, जब वो गाड़ी चलाते हुए सिंकहोल में समा गया था।
गैंगडोंग फायर स्टेशन के अनुसार, सिंकहोल की चौड़ाई और गहराई लगभग 65 फीट थी। सोमवार को शाम 6.30 बजे सियोल के गैंगडोंग जिले के एक चौराहे के पास सड़क पर अचानक सिंकहोल बन गया था, जिसमें एक बाइक सवार समा गया था।
South Korean motorcyclist found dead 18 hours after plunging into a massive 20-meter sinkhole
— ℂ𝕙𝕖 𝔾𝕦𝕖𝕧𝕒𝕣𝕒 ★ (@cheguwera) March 25, 2025
He was unconscious when rescued and suffered cardiac arrest. pic.twitter.com/lNtqYd46ZY
कार बची, लेकिन समा गया बाइक वाला
जब ये घटना घटी उसी दौरान एक कार के डैशकैम में ये सबकुछ रिकॉर्ड हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार उस सिंकहोल में जाने से बच जाती है और कार के पीछे ये बाइक सवार था, जो उसी में समा जाता है। अधिकारियों ने संदेह जाता कि पानी की मुख्य पाइप टूटने की वजह से सड़क ढह गई होगी।
घटनास्थल पर पानी और मिट्टी होने की वजह से बचावकर्मियों को सर्च ऑपरेशन चलाने में काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही थी। फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, घटनास्थल से पानी और मिट्टी हटाने के लिए भारी उपकरण तैनात करने के बाद ही हम उस व्यक्ति को खोज पाने में सफल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।