Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिफ्ट देने के बहाने आया कातिल और चलाने लगा गोली...सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गई जान, क्या है पूरा मामला?

    Maria Jose Murder कोलंबिया के कुकुटा शहर में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मारिया जोस एस्टुपिनन सांचेज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह शख्स डिलीवरीमैन के भेष में आया था। पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध भागता हुआ दिखा। पुलिस के अनुसार हत्यारा पार्सल देने का दिखावा कर रहा था। मारिया ने पूर्व प्रेमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस जीता था।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 19 May 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    मारिया जोस एस्टुपिनन सांचेज एक रसूखदार शख्सियत थीं। उनपर ये हमला तब हुआ।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलंबिया के कुकुटा शहर में 22 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मारिया जोस एस्टुपिनन सांचेज को इसी सप्ताह उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी। उन्हें गोली तब मारी गई जब वह एक शख्स से कथित तौर पर गिफ्ट रिसीव करने के लिए घर के दरवाजे तक गईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलंबिया की लोकल मीडिया आउटलेट नोटिशियस कैराकोल की रिपोर्ट के अनुसार, इन्फ्लूएंसर मारिया जोस शहर के ला रिवेरा के आसपास के इलाके में रहती थीं। घटना के वक्त वह अपने घर पर थीं, तब डिलीवरीमैन के भेष में एक शख्स उनके दहलीज तक आ पहुंचा। मारिया जोस को लगा जैसे उनके लिए कोई गिफ्ट लेकर पहुंचा है, जैसे ही वह गिफ्ट रिसीव करने उसके पास पहुंची उसे गोली मार दी गई।

    सीसीटीवी में भागता दिखा संदिग्ध

    पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में संदिग्ध शख्स को मारिया जोस को गोली मारने के बाद उसके घर से भागते हुए देखा गया है। इसके अलावा पीछे से मदद की गुहार के लिए चीखों की आवाज भी सुनी जा सकती है।

    रिपोर्ट के अनुसार, घटना के तुरंत बाद मारिया को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे के आसपास हुई। कुकुटा के मेट्रोपोलिटन पुलिस के कर्नल लियोनार्डो कैपाचो ने कहा, "उसकी हत्या एक ऐसे व्यक्ति ने की, जो पार्सल पहुंचाने का ढोंग कर रहा था।"

    स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारिया जोस एस्टुपिनन सांचेज एक रसूखदार शख्सियत थीं। उनपर ये हमला तब हुआ जब ठीक एक दिन पहले अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का एक मामला जीता था। इसके लिए जोस को लगभग 7,000 अमेरिकी डॉलर का मुआवजा मिला था। कैनाल टीआरओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी अब पूर्व प्रेमी को एक प्रमुख संदिग्ध के तौर पर जांच रहे हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि अदालत में मिली जीत का उसकी हत्या से कोई संबंध हो सकता है।

    कॉलेज स्टूडेंट और मॉडल थीं मारिया

    अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सुरक्षा फुटेज में जैकेट, जींस और बैकपैक के साथ काली टोपी पहने हुए मुख्य संदिग्ध की तलाश कर रही है। पैम्प्लोना विश्वविद्यालय में सामाजिक संचार का अध्ययन करने वाली सातवें सेमेस्टर की छात्रा मारिया जोस सांचेज अक्सर सोशल मीडिया पर एक मॉडल और एक छात्र के तौर पर अपनी जिंदगी और रहन सहन के तौर-तरीकों को लेकर पोस्ट करती थीं। इससे उनकी खासा पहचान भी बन गई थी।

    मारिया पर यह हमला मैक्सिकन इन्फ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज की लाइव स्ट्रीम के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है। टिकटॉकर को भी डिलीवरीमैन के तौर पर पेश किए गए एक व्यक्ति ने निशाना बनाया था। उसकी हत्या को 'फेमिसाइड' करार दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में मिले 5 सबक को भूलेगा नहीं पाकिस्तान, भारत को भी इन लक्ष्यों की तरफ बढ़ाने होंगे कदम