Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में फिर विमान हादसा, फ्लोरिडा में प्लेन क्रैश; तीन लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Fri, 11 Apr 2025 11:40 PM (IST)

    दक्षिण फ्लोरिडा के बोका रैटन में शुक्रवार सुबह एक छोटा विमान (सेसना 310) दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा इंटरस्टेट 95 के पास हुआ जहां विमान के गिरते ही आग लग गई और एक कार रेलवे ट्रैक पर धकेल दी गई। सड़कें और रेल मार्ग बंद हैं। एफएए ने जांच शुरू की है। घायल को अस्पताल ले जाया गया।

    Hero Image
    दक्षिण फ्लोरिडा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    एपी, बोका रैटन। दक्षिण फ्लोरिडा में शुक्रवार सुबह एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा एक प्रमुख इंटरस्टेट हाइवे के पास हुआ। अधिकारियों ने बताया कि विमान के जमीन से टकराने पर एक कार टकराकर रेल पटरी की ओर चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोका रैटन फायर रेस्क्यू के सहायक प्रमुख माइकल लासाले ने कहा कि विमान में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। विमान के जमीन पर गिरते ही आग का गोला बन गया, जिससे पास में मौजूद एक कार में बैठा व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि बोका रैटन हवाई अड्डे के पास कई सड़कें बंद कर दी गई हैं, जो अंतरराज्यीय राजमार्ग 95 के करीब हैं।

    हादसे की जांच शुरू

    फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक सेसना 310 था, जिसमें तीन लोग सवार थे। यह विमान सुबह 10:20 बजे बोका रैटन हवाई अड्डे से टल्हासी के लिए उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हो गया। एफएए ने यह जानकारी ईमेल के जरिए दी।

    फायर अधिकारियों ने साउथ फ्लोरिडा सन सेंटिनल अखबार को बताया कि ऐसा लगता है कि विमान ने एक कार को रेलवे पटरियों पर धकेल दिया। इस वजह से रेलवे ट्रैक को भी बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि विमान दुर्घटना का कारण क्या था। जांच शुरू कर दी गई है ताकि हादसे की वजह का पता लगाया जा सके।

    सड़क और रेल मार्ग प्रभावित

    इस हादसे के बाद बोका रैटन हवाई अड्डे के आसपास का इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों के बंद होने से यातायात में परेशानी हो रही है। रेलवे पटरियों पर कार की दुर्घटना होने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही भी रोक दी गई है। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उसकी हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें: मेलबर्न में भारतीय दूतावास को फिर बनाया गया निशाना, दीवारों पर लिखे नारे; सुरक्षा को लेकर उठे सवाल