Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलबर्न में भारतीय दूतावास को फिर बनाया गया निशाना, दीवारों पर लिखे नारे; सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Fri, 11 Apr 2025 11:16 PM (IST)

    मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर फिर हमला हुआ जहां दीवारों पर नारे लिखे गए। भारतीय उच्चायोग ने इसे ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष उठाया। विक्टोरिया पुलिस जांच कर रही है पर संदिग्ध की पहचान नहीं हुई। यह पहली घटना नहीं है पहले भी ऐसी उकसावे की घटनाएं हो चुकी हैं। भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय ने मंदिरों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर बढ़ते हमलों को लेकर चिंता जताई इसे डराने-धमकाने का संदेश बताया।

    Hero Image
    मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास की दीवारों पर नारे, सुरक्षा पर सवाल उठे। (फोटो सोर्स- Facebook/Consulate General of India, Melbourne)

    पीटीआई, मेलबर्न।आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास परिसर को फिर निशाना बनाने का मामला सामने आया है। इसकी दीवारों पर नारे लिख दिए गए। कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को इस घटना को आस्ट्रेलिया के समक्ष उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द आस्ट्रेलियाई टुडे की खबर के अनुसार, मेलबर्न स्थित वाणिज्य दूतावास में पहले भी इस तरह की उकसावे वाली घटनाएं हो चुकी हैं, जहां नारेबाजी की गई थी।

    लोगों से जानकारी मांगी जा रही

    विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब एक बजे राजनयिक परिसर के मुख्य द्वार की दीवारों पर नारे लिखे मिले। घटना की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस घटना में किसी संदिग्ध की पहचान हुई है या नहीं। अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उनके पास कोई सूचना है तो वे साझा करें।

    जबकि भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मेलबर्न में भारतीय महावाणिज्य दूतावास को उपद्रवियों द्वारा विरूपित करने की घटना को आस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है। देश में भारतीय राजनयिक और वाणिज्य दूतावास परिसरों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।"

    भारतवंशियों ने जताई चिंता

    स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस घटना ने भारतीय-आस्ट्रेलियाई समुदाय की चिंताएं फिर से बढ़ा दी हैं। उन्होंने मेलबर्न में मंदिरों और भारतीय सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की जाने वाली घटनाओं की बढ़ती प्रवृत्ति पर निराशा जाहिर की है।

    एक भारतीय-आस्ट्रेलियाई ने कहा, "दीवार पर लिखे महज नारे नहीं हैं, यह हमारे समुदाय को डराने-धमकाने का संदेश है। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों को बार-बार निशाना बनाना अत्यंत दुखद है।"

    यह भी पढ़ें: कौशल विकास केंद्र का नाम हेडगेवार पर रखे जाने पर बवाल, युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन; पुलिस ने जबरन हटाया