Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशल विकास केंद्र का नाम हेडगेवार पर रखे जाने पर बवाल, युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन; पुलिस ने जबरन हटाया

    डीवाईएफआई के एक स्थानीय नेता ने कहा कि संगठन परियोजना के खिलाफ नहीं है लेकिन वह केंद्र का नाम आरएसएस के संस्थापक के नाम पर नहीं रखने देगा। युवा कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने कहा कि हम पलक्कड़ का भगवाकरण नहीं होने देंगे। पुलिस द्वारा डीवाईएफआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने और उन्हें वहां से हटाने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Fri, 11 Apr 2025 07:52 PM (IST)
    Hero Image
    दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौशल विकास केंद्र का शिलान्यास समारोह था (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    पीटीआई, पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक कौशल विकास केंद्र के शिलान्यास समारोह में डीवाईएफआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। दिव्यांग केंद्र का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार के नाम पर रखे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकपा की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो तरफ से कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की, वहीं पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। यह कार्यक्रम भाजपा शासित पलक्कड़ नगरपालिका द्वारा आयोजित किया गया था।

    नगर पालिका अध्यक्ष ने किया बचाव

    नगर पालिका अध्यक्ष प्रमिला शशिधरन ने सवाल किया कि नाम में क्या रखा है? उन्होंने कहा कि परियोजना के पीछे की मंशा दिव्यांगों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर स्टेडियम हैं।

    हेडगेवार ने दिव्यांगों के लिए काम किया है तो केंद्र का नाम उनके नाम पर रखने में क्या गलत है? टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों के अनुसार, डीवाईएफआई कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए, उन्होंने कार्यक्रम के बैनर को फाड़ दिया, नारे लगाए और माइक पोडियम को भी धक्का दे दिया।

    यह भी पढ़ें: 'प्यार' का हवाला और 91 साल के बुजुर्ग को मिल गई जमानत, कोर्ट में गूंजी कविता; पढ़ें पूरा मामला