Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच उड़ान में टूट गई प्लेन की कैनोपी, डच महिला पायलट के साथ जो हुआ उसे देख सहम गए लोग; Video में देखें कैसे कराई सेफ लैंडिंग

    महिला डच पायलट का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल बीच उड़ान में विमान का कैनोपी टूट गया । सोलो फ्लाइट के दौरान डच महिला पायलट के साथ जो हुआ उसे देखकर सभी लोग सहम गए लेकिन नरीन मेलकुमजान ने बड़ी साहसी और अपनी कौशल से विमान की सेफ लैंडिंग कराई। देखिए यहां वीडियो

    By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 25 Jun 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    डच महिला पायलट ने बड़ी साहसी से की विमान की सेफ लैंडिंग (Image: Pilot Narine Melkumjan Instagram)

    डिजिटल डेस्क, बर्लिन। डच महिला पायलट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी लोग काफी सहम गए। हालांकि, महिला पायलट ने अपने कौशल और बड़ी साहसी से विमान की सेफ लैंडिंग कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, महिला पायलट नरीन मेलकुमजान के उड़ान के दौरान अचानक प्लेन का कैनोपी टूट गया और पायलट को तेज हवाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, नरीन ने अपनी सूझ-बूछ और बड़ी साहसी से अपने छोटे विमान की सेफ लैंडिंग कराई। 

    देखें VIDEO, सहम गए लोग

    रौंगटे खड़े कर देने वाले नरीन की इस वीडियो में 330LX कैनोपी को अचानक खुलकर टूटते हुए देखा जा सकता है। नरेन ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया इस्टांग्राम पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि एरौबैटिक ट्रेनिंग के दौरान जब में प्लेन उड़ा रही थी, उसी दौरान यह घटना हुई। उस समय बहुत तेज गर्मी हो रही थी। इस दौरान नरेन को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड कराया।

    दो सीटों वाले विमान को वापस जमीन की ओर लैंड करते समय हवा उनके चेहरे पर बहुत ज्यादा पड़ रह थी। इस बीच उन्हें अपनी आंखें खुली रखने के लिए भी संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें: Sunita Williams: 13 जून को वापस पृथ्वी पर था लौटना, लेकिन....अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

    यह भी पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान में क्यों जबरन गायब किए जा रहे बलूच लोग? विरोध प्रदर्शन करने पर परिजनों को नजरअंदाज कर रही सरकार