Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh: 'खतरनाक' श्रेणी में पहुंची ढाका की हवा, अस्थमा, बुखार और एलर्जी से पीड़ित लोग; AQI का स्तर 300 के पार

    बांग्लादेश की राजधानी ढाका की हवा काफी जहरीली हो गई है। बुधवार को यहां का AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई और इसका सबसे बड़ा कारण बड़ी परियोजनाएं और जीवाश्म ईंधन का अत्यधिक उपयोग करना है।इससे कई लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। स्विस समूह IQAir ने कहा कि कैमरों से लैस ड्रोन की तस्वीरों में सुबह 9 बजे धुंध दिखाई दी।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 27 Dec 2023 06:32 PM (IST)
    Hero Image
    'खतरनाक' श्रेणी में पहुंची ढाका की हवा (Image: Reuters)

    रॉयटर्स, ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की हवा काफी जहरीली हो गई है। बुधवार को यहां का AQI 'खतरनाक' श्रेणी में पहुंच गया। बता दें कि नई दिल्ली में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।

    ढाका 20 मिलियन से अधिक लोगों वाले दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में से एक है। यहां की हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है और इसका सबसे बड़ा कारण बड़ी परियोजनाएं और जीवाश्म ईंधन का अत्यधिक उपयोग करना है। इससे कई लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्थमा, बुखार और एलर्जी से पीड़ित लोग

    अपनी आजीविका कमाने के लिए पारंपरिक दोपहिया वाहन चलाने वाले रफीक मंडल ने कहा, 'सड़कों पर रिक्शा चलाते समय हम अक्सर अस्थमा, बुखार और एलर्जी से पीड़ित होते हैं।'स्विस समूह IQAir ने कहा कि कैमरों से लैस ड्रोन की तस्वीरों में सुबह 9 बजे धुंध दिखाई दी।

    ढाका का AQI 325 पर पहुंच गया है, जिससे यह दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर पहुंच गया है। हालांकि, दोपहर तक AQI गिरकर 177 पर आ गया। प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया है।

    देश में हर साल प्रदूषण से हो रही मौत

    एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण, देश में हर साल होने वाली असामयिक मौतों का कारण है। ढाका के कुछ क्षेत्रों में सूक्ष्म कणों का स्तर पूर्व में 20 गुना तक था। भारत की राजधानी नई दिल्ली में भी प्रदूषण बहुत अधिक रहा।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सूचकांक रीडिंग 378 थी, जिसे 'बहुत खराब' की रेटिंग दी गई थी। समाचार एजेंसी ANI ने कहा कि 11 डिग्री सेल्सियस (51.8 डिग्री फ़ारेनहाइट) तापमान के बीच घने कोहरे के कारण 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और रेल सेवाएं भी बाधित हुईं।

    यह भी पढ़ें: Bengal News: एक लाख लोगों के साथ गीता के 15वें अध्याय का पाठ करेंगे PM Modi, कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता होंगे शामिल

    यह भी पढ़ें: West Bengal: हावड़ा के पेपर मिल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं