West Bengal: हावड़ा के पेपर मिल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
हावड़ा के रानीहाटी इलाके में मंगलवार सुबह एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस पेपर मिल में सुबह करीब 430 बजे आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
एएनआई, हावड़ा। हावड़ा के रानीहाटी इलाके में मंगलवार सुबह एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस पेपर मिल में सुबह करीब 4:30 बजे आग लग गई।
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। हावड़ा के अग्निशमन अधिकारी रंजन कुमार घोष ने कहा, "सुबह करीब 4:30 बजे हमें सूचना मिली कि रानीहाटी इलाके में एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई, उसके बाद आसपास के इलाके में मौजूद कुल पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है..."
#WATCH | West Bengal: Fire breaks out in a paper mill in Howrah's Ranihati area. Firefighting operations are underway. Further details are awaited. pic.twitter.com/9p7vnhaThi
— ANI (@ANI) December 19, 2023
यह भी पढ़ें: Bengal: बाल विवाह रोकने के लिए आयोग की नई पहल, सरकारी अस्पताल जाकर नाबालिग गर्भवतियों का पता कर रहे अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।