Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Australia Seaplane Crash: ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हादसा, आईलैंड में क्रैश हुआ सीप्लेन; पायलट समेत तीन लोगों की मौत

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:02 AM (IST)

    आस्ट्रेलिया के एक पर्यटक द्वीप के पास एक समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। मृतकों में स्विटजरलैंड और डेनमार्क के दो पर्यटकों और पायलट की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Australia Seaplane Crash: ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक द्वीप के पास सीप्लेन दुर्घटनाग्रस्त (फोटो- सोशल मीडिया)

    एपी, मेलबर्न। Australia Seaplane Crash: आस्ट्रेलिया के एक पर्यटक द्वीप के पास एक समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पायलट और स्विटजरलैंड और डेनमार्क के दो पर्यटक शामिल हैं। वहीं, तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार दोपहर को रॉटनेस्ट द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के समय विमान में छह पर्यटक सवार थे, जो पर्थ से लगभग 30 किमी (18.6 मील) पश्चिम में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

    पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के राज्य प्रीमियर रोजर कुक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के साथ हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसमें शामिल सभी लोगों के लिए यह बहुत कठिन है।

    कुक ने कहा कि दुर्घटना छुट्टियों पर जाने वाले लोगों के सामने हुई, जिसमें द्वीप पर बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे परिवार भी शामिल थे। राज्य के पुलिस आयुक्त कर्नल ब्लैंच ने कहा कि अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

    स्वान रिवर सीप्लेन्स के स्वामित्व वाला यह विमान रॉटनेस्ट द्वीप से 30 किलोमीटर पूर्व में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में अपने बेस पर लौट रहा था, जिसे इसके स्वदेशी नाम वाडजेमप से भी जाना जाता है।

    विमानन दुर्घटना जांचकर्ता ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि विशेषज्ञ जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।

    ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने बुधवार को एक बयान में कहा, जैसा कि एटीएसबी को बताया गया है, उड़ान भरने के दौरान फ्लोटप्लेन पानी से टकरा गया और फिर आंशिक रूप से डूबकर रुक गया। रॉटनेस्ट में छुट्टियां मना रहे पर्यटक ग्रेग क्विन ने कहा कि उन्होंने विमान को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा।

    क्विन ने पर्थ में ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन रेडियो को बताया, हम सीप्लेन को उड़ान भरते हुए देख रहे थे और जैसे ही वह पानी से बाहर निकलने वाला था, वह अचानक पलट गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    उन्होंने कहा, पानी में मौजूद बहुत से लोग अपनी नावों पर सवार होकर घटनास्थल की ओर दौड़े और मुझे लगता है कि वे वहां बहुत जल्दी पहुंच गए।

    अधिकारियों ने बताया कि तीन घायलों को गंभीर लेकिन स्थिर हालत में पर्थ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने दुर्घटना को भयानक बताया।

    अल्बानीज ने एबीसी टेलीविजन को बताया, आज सुबह उठते ही सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने ये तस्वीरें देखी होंगी। इस घटना में शामिल सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।

    यह भी पढ़ें- Donald Trump: पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले में ट्रंप को राहत नहीं, कोर्ट ने सजा टालने की याचिका ठुकराई