Donald Trump: पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले में ट्रंप को राहत नहीं, कोर्ट ने सजा टालने की याचिका ठुकराई
न्यूयॉर्क की अपीलीय अदालत ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। ट्रंप ने पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में अपीलीय न्यायालय से सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। ट्रंप को इस मामले में दोषी ठहराया गया है। ट्रायल कोर्ट के फैसले को रोकने के लिए यह ट्रंप की अंतिम कोशिश थी।

रॉयटर, न्यूयार्क। न्यूयॉर्क की अपीलीय अदालत ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। ट्रंप ने पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में अपीलीय न्यायालय से सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। ट्रंप को इस मामले में दोषी ठहराया गया है।
ट्रायल कोर्ट के फैसले को रोकने के लिए यह ट्रंप की अंतिम कोशिश थी। राज्य अपीलीय न्यायालय से राहत नहीं मिलने के बाद अब ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से 10 दिन पहले 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी, हालांकि ट्रायल जज ने ट्रंप को जेल की सजा न दिए जाने का संकेत दिया है।
ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने वाले हैं। इससे पहले मैनहटन कोर्ट के जज मर्चन ने सोमवार को ट्रंप के उस अनुरोध को खारिज कर दिया था जिसमें फैसले को टालने का अनुरोध किया गया था। जिस मामले में इस सप्ताह फैसला आना है वह पोर्न फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए अवैध रूप से धन देने का है। ट्रंप ने 2016 के चुनाव के दौरान अपने संबंधों पर कुछ न बोलने के एवज में धन दिया था। यह बात जांच में साबित हो चुकी है।
ट्रंप संबंधित रिपोर्ट जारी करने पर रोक
एपी के अनुसार एक संघीय न्यायाधीश ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित विशेष वकील जैक स्मिथ की रिपोर्ट को जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी। सोमवार रात बचाव पक्ष के वकीलों ने एक रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण बताते हुए इसके प्रकाशन को रोकने के लिए का अनुरोध किया था। दो खंडों वाली रिपोर्ट में ट्रंप द्वारा अपने मार-ए-लागो एस्टेट में गोपनीय दस्तावेज के दुरुपयोग और छह जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल्स में हुए दंगे से संबंधित हैं।
अमेरिकी संसद ने लगाई ट्रंप की जीत पर मुहर
अमेरिकी संसद ने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मुहर लगा दी है। पिछले साल नवंबर महीने में हुए चुनाव में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था। सोमवार को संसद ने ट्रंप की जीत की पुष्टि कर दी। इससे 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा।
प्रतिनिधि सभा और सीनेट की संक्षिप्त और औपचारिक बैठक के दौरान 50 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में हुए चुनाव के परिणाम की पुष्टि की गई। बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की, जो सीनेट अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभा रही थीं।
यह बैठक चार साल पहले की रस्म से पूरी तरह अलग थी, जब ट्रंप समर्थकों की भीड़ ने जो बाइडन के हाथों उनकी हार का प्रमाणीकरण रोकने के असफल प्रयास में कैपिटल पर धावा बोल दिया था। यह कार्यक्रम इस असाधारण तथ्य का गवाह बना कि जिस उम्मीदवार ने पिछले चुनाव को पलटने की कोशिश की थी, वह इस बार जीत गया और वैध रूप से सत्ता में लौट रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।