भारतीय मूल के यूट्यूबर द्वारा भेजे गए कोल्ड ईमेल पर सत्या नडेला ने 4 मिनट में कहा 'हां', इंटरनेट यूजर्स रह गए हैरान
द्वारकेश पटेल ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से साझा किया और लोगों से कोल्ड ईमेल को कम न आंकने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने नडेला के साथ अपने पॉडकास्ट के मुख्य अंश को भी लोगों के साथ शेयर किया। इस पॉडकास्ट में पटेल ने नडेला से माइक्रोसॉफ्ट में उनके 34 सालों के अनुभव के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने नडेला को कंपनी मैन बताया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला एक ईमेल के जवाब को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। एक भारतीय यूट्यूबर ने नडेला को कोल्ड ईमेल भेजा था और उनको पॉडकास्ट में आने का न्योता दिया था।
द्वारकेश पटेल नाम के यूट्यूबर ने एक साधारण ईमेल के साथ लिखा, "क्या आप मेरे पॉडकास्ट में आना चाहेंगे?" इसके जवाब में सत्या नडेला ने उन्हें 'हां' में जवाब दिया और पॉडकास्ट में शामिल होने में अपनी रुचि व्यक्त की।
यूट्यूबर ने एक्स पर पोस्ट किया मामला
द्वारकेश पटेल ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से साझा किया और लोगों से कोल्ड ईमेल को कम न आंकने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने नडेला के साथ अपने पॉडकास्ट के मुख्य अंश को भी लोगों के साथ शेयर किया।
Kids, don't underestimate the power of a cold email.
— Dwarkesh Patel (@dwarkesh_sp) February 19, 2025
(From @Microsoft's YouTube channel - link below) pic.twitter.com/TyqXMiTjZk
इस पॉडकास्ट में पटेल ने नडेला से माइक्रोसॉफ्ट में उनके 34 सालों के अनुभव के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने नडेला को 'कंपनी मैन' बताया। इस दौरान नडेला ने कहा, माइक्रोसॉफ्ट में हर साल उनका उत्साह बढ़ता जा रहा है।
चार मिनट में मिला 'हां', लोग रह गए हैरान
जब द्वारकेश पटेल का ये पोस्ट वायरल हो गया, तो लोगों को ये जानकर हैरानी हुई कि सत्या नडेला ने सिर्फ चार मिनट में ही पॉडकास्ट के लिए उन्हें हां कर दिया था।
Nvidia-OpenAI जैसी कंपनियों के CEO ऐसे करते हैं AI का इस्तेमाल, जानकर होगी हैरानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।