Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस बार आतंकी हमलों से उकसाया तो...', PAK को विदेश मंत्री की चेतावनी; जयशंकर का प्लान जान कांप उठेगा पाकिस्तान

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि आतंकवादी हमलों से भारत को उकसाया गया तो भारत पाकिस्तान में अंदर तक हमला करेगा। पहलगाम हमले जैसी बर्बर हरकतों की स्थिति में आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाएगी। जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान हजारों आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर भारत पर छोड़ रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    विदेश मंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान को चेतावनी। (फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, ब्रसेल्स। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान को पहुंचाई गई चोट उसको हमेशा याद आती रहेगी। पाकिस्तान चाहते हुए भी ये दर्द कभी भुला नहीं सकता है। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आतंकवादी हमलों से उकसाया गया तो भारत पाकिस्तान में अंदर तक हमला करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमले जैसी बर्बर हरकतों की स्थिति में आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाएगी। अपनी यूरोप की यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हजारों आतंकवादियों को खुले में प्रशिक्षित कर रहा है और उन्हें भारत पर छोड़ रहा है।

    ये बर्दाश्त नहीं: जयशंकर

    जानकारी दें कि सोमवार को पोलिटिको से कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए हमारा उन्हें संदेश है कि यदि आप अप्रैल में किए गए बर्बर कृत्यों को जारी रखते हैं, तो आपको बदला लेना होगा और यह बदला आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी नेतृत्व के खिलाफ होगा। जयशंकर ने कहा कि हमें इसकी परवाह नहीं है कि वे कहां हैं। यदि वे पाकिस्तान में काफी अंदर हैं, तो हम पाकिस्तान में काफी अंदर तक जाएंगे।

    नुकसान वाले सवाल पर क्या बोले जयशंकर?

    वहीं, इस दौरान जब एस जयशंकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी सही समय पर मामले को संबोधित करेंगे। जयशंकर ने कहा कि भारत के लड़ाकू विमानों और मिसाइलों ने पाकिस्तानी वायुसेना को कहीं अधिक नुकसान पहुंचाया है, जिसके कारण पाकिस्तान को शांति के लिए मुकदमा करना पड़ा।

    उन्होंने इस दौरान कहा कि जहां तक ​​मेरा सवाल है, राफेल कितना प्रभावी था या स्पष्ट रूप से अन्य प्रणालियां कितनी प्रभावी थीं, मेरे लिए इसका सबूत पाकिस्तान की तरफ नष्ट और अक्षम हवाई क्षेत्र हैं।

    आठ पाकिस्तानी हवाई क्षेत्रों पर भारत ने किया करारा हमला

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 10 मई को ये लड़ाई केवल एक कारण से रुकी, वह यह कि 10 तारीख की सुबह हमने इन आठ पाकिस्तानी, मुख्य आठ पाकिस्तानी हवाई क्षेत्रों पर हमला किया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। जिन पाकिस्तानी एअरबेसों पर हमला किया गया और जो नुकसान हुए हैं, उसकी सैटेलाइट तस्वीरों को भी जारी किया गया है। विदेश मंत्री के बयान से एक बार फिर पाकिस्तान हैरान टेंशन में आ जाएगा।

    दुनिया भर में पाकिस्तान हो रहा बेनकाब

    जानकारी दें कि यूरोप की अपनी सप्ताह भर की यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य-सहिष्णुता की नीति की पुष्टि करने के लिए यूरोपीय संघ, बेल्जियम और फ्रांस के नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।

    पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर बेनकाब करने के लिए भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों में सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं।

    यह भी पढ़ें: तुर्कमेनिस्तान में बना 'नर्क का दरवाजा' क्या अब बंद हो जाएगा, 50 साल से लगातार धधक रहा आग का कुंआ

    यह भी पढ़ें: 'मुझे सच में बहुत दुख है', TMC सांसद साकेत गोखले ने सोशल मीडिया पर लक्ष्मी पुरी से मांगी माफी