'मुझे सच में बहुत दुख है', TMC सांसद साकेत गोखले ने सोशल मीडिया पर लक्ष्मी पुरी से मांगी माफी
टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने पूर्व राजदूत लक्ष्मी पुरी से बिना शर्त माफी मांगी है। गोखले ने 2021 में पुरी पर विदेश में संपत्ति खरीदने के झूठे आरोप लगाए थे जिसके लिए उन्होंने अब माफी मांगी है। गोखले ने कहा कि उनके पोस्टों में गलत और असत्यापित आरोप शामिल थे जिसका उन्हें दुख है। अदालत ने उनका वेतन जब्त करने का आदेश दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TMC सांसद साकेत गोखले ने पूर्व राजदूत लक्ष्मी पुरी से बिना शर्त एक्स पर माफी मांग ली है। कोर्ट ने साकेत गोखले का वेतन जब्त करने का आदेश दिया है। मामले को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है।
बता दें कि साकेत गोखले ने 2021 में पुरी पर विदेश में संपत्ति खरीदने के झूठे आरोप लगाए थे। साकेत गोखले ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं 13 और 23 जून 2021 को राजदूत लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी के खिलाफ किए गए पोस्ट करने के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं।
'बिना शर्त मांगी माफी'
उन्होंने कहा कि इन पोस्टों में राजदूत पुरी की तरफ से विदेश में संपत्ति खरीदने के संबंध में गलत और असत्यापित आरोप शामिल थे, जिसका मुझे ईमानदारी से सच में बहुत दुख है।
TMC MP Saket Gokhale apologized to former Ambassador Lakshmi Puri in a newspaper and again at 3:28 AM on X, hoping that not many would see him eat his words. But that only made it worse. He is being slammed for being disingenuous. I am also told he is yet to pay ₹50 lakh in… pic.twitter.com/btIF8v6vkm
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 10, 2025
50 लाख रुपए जुर्माना देने का आदेश
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने पूर्व राजदूत लक्ष्मी पुरी से एक अखबार में और फिर 3:28 बजे एक्स पर माफी मांगी, उम्मीद है कि बहुत से लोग उन्हें अपने शब्द वापस लेते नहीं देखेंगे।
उन पर बेईमानी करने का आरोप लगाया जा रहा है। मुझे यह भी बताया गया है कि उन्हें अभी भी 50 लाख रुपये का हर्जाना देना है। अदालत ने इस बीच उनका वेतन जब्त करने का आदेश दिया है। मामले को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।