Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेन में रनवे पर टेक ऑफ के लिए तैयार थी फ्लाइट, तभी फैल गई आग लगने की अफवाह; विंग्स पर चढ़कर कूदने लगे लोग

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:13 PM (IST)

    स्पेन के मेजरका में रयानएयर की फ्लाइट में आग लगने की अफवाह के बाद अफरातफरी मच गई। विमान में फायर वार्निंग लाइट दिखने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई और वे इमरजेंसी दरवाजे से कूदने लगे। कुछ यात्री विमान के पंखों पर चढ़कर नीचे कूद गए जिससे 18 लोगों को मामूली चोटें आईं। बाद में आग लगने की खबर झूठी साबित हुई।

    Hero Image
    मामला स्पेन के मेजरका स्थित पाल्मा एयरपोर्ट का है (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेन के मेजरका से मैनचेस्टर जाने वाली रयानएयर की फ्लाइट में आग लगने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई। विमान टेक ऑफ के लिए बिल्कुल तैयार था, लेकिन आग लगने की सूचना में इसे रनवे पर ही रोक दिया गया। यात्रियों के सुरक्षित उतरने के लिए इमरजेंसी दरवाजे खोल दिए गए, लेकिन कई यात्री इतने घबराए हुए थे कि वह विमान के पंखों पर चढ़कर नीचे टरमैक पर कूदने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जल्दबाजी की वजह से 18 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रनवे पर 4 एंबुलेंस, अग्निशमन दल और पुलिस सहित आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें घबराए हुए यात्री प्लेन विंग से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    टेक ऑफ के लिए तैयार थी फ्लाइट

    मामला स्पेन के मेजरका स्थित पाल्मा एयरपोर्ट का है। यहां टेक ऑफ के लिए तैयार रयानएयर की फ्लाइट में फायर वार्निंग लाइट दिखाई देने लगी। इसके बाद प्लेन में आग लगने की अफवाह फैल गई और यात्री घबरा गए। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना शनिवार देर रात 12:36 बजे मिली थी।

    आनन-फानन में प्लेन के इमरजेंसी गेट खोल गए और यात्री स्लाइड कर उतरने लगे। लेकिन कुछ यात्रियों को इंतजार नहीं हुआ और वह विंग्स पर चढ़कर नीचे कूदने लगे। कई यात्रियों ने शिकायत की कि केबिन क्रू ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें सही जानकारी नहीं दी। एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी जो प्लेन में सवार थी, उसने कॉल कर बताया कि उसे नहीं लगता कि वह बचेगी।

    हालांकि बाद में आग लगने की बात झूठी साबित हुई। अधिकारियों ने दावा किया कि यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए एक रिप्लेसमेंट एयरक्राफ्ट का इंतजाम किया गया और वह पाल्मा से सुबह 7:05 बजे रवाना हुई।

    यह भी पढ़ें: उड़ान भरते ही एयर एशिया विमान के इंजन में लगी आग, कुआलालंपुर में हुई लैंडिंग; बाल-बाल बची 171 यात्रियों की जान

    comedy show banner
    comedy show banner