Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ान भरते ही एयर एशिया विमान के इंजन में लगी आग, कुआलालंपुर में हुई लैंडिंग; बाल-बाल बची 171 यात्रियों की जान

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 27 Mar 2025 07:54 AM (IST)

    मलेशिया से चीन जा रहे एयर एशिया के एक विमान के दाहिने इंजन में आग लगने के कारण फ्लाइट को वापस कुआलालंपुर में सुरक्षित तरीके से उतारा गया। न्यूमेटिक डक्टिंग फटने के कारण इंजन में आग लग गई थी जिसके बाद विमान को चीन भेजने की जगह वापस कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया और विमान में सवार 171 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

    Hero Image
    एयर एशिया की फ्लाइट के इंजन में लगी आग (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, कुआलालंपुर। मलेशिया से चीन जाने वाले एयर एशिया के एक विमान को उड़ान भरने के कुछ ही समय के बाद वापस कुआलालंपुर लैंड कराया गया, इसके पीछे का कारण है कि इस विमान के एक इंजन में आ लग गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई हताहत नहीं

    मलेशियाई अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि चीन के शेन्जेन जाने वाले एयर एशिया के एक विमान AK128 के इंजन में आग लगने के कारण कुआलालंपुर वापल लौट आया और उसे सुरक्षित रूप से उतारा गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    सेलंगोर राज्य अग्निशमन विभाग ने एक बयान जारी कर कहा, चीन के शेन्जेन के लिए रवाना हुई फ्लाइट में बुधवार को रात 9.59 बजे उड़ान भरने के कुछ ही समय के बाद 'न्यूमेटिक डक्टिंग' के फटने के कारण दाहिने इंजन में आग लगने के बाद कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौट आई।

    171 यात्री और चालक दल थे सवार

    विभाग ने कहा, विमान के इन-बिल्ट सिस्टम ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया था। विमान में 171 यात्री और चालक दल सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सभी यात्री और चालक दल को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला और आगे कोई आग न भड़के, ये सुनिश्चित करने के लिए जांच की गई।

    'कुछ भी कर लो चीन नहीं जाऊंगा', पायलट ने विमान में बैठे यात्रियों के सामने जोड़े हाथ; फ्लाइट ने लिया यू-टर्न