Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला, 477 ड्रोम और 60 मिसाइलें दागीं; कई इलाकों में बिजली गुल

    रूस ने यूक्रेन पर रात भर में 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से हमला किया। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार इनमें से कई को मार गिराया गया। हमले पश्चिमी यूक्रेन सहित कई क्षेत्रों में हुए। खेरसान और खार्कीव में ड्रोन हमलों में लोगों की मौत हुई जबकि चर्कासी में बच्चे सहित छह घायल हो गए।

    By Agency Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेनी सेना का दावा है कि उसने 249 ड्रोन को मार गिराया गया (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, कीव। रूस ने यूक्रेन के खिलाफ शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात अपना सबसे बड़ा हवाई हमला बोला। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने यूक्रेन पर 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से हमला बोला। सेना का दावा है कि इनमें से 249 को मार गिराया गया और 226 को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ताजा हमले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार की टिप्पणी के बाद हुए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि मॉस्को इस्तांबुल में सीधे शांति वार्ता के नए दौर के लिए तैयार है। यूक्रेन की वायु सेना के संचार प्रमुख यूरी इहनात ने बताया कि हमले के दौरान पश्चिमी यूक्रेन सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। हमले अग्रिम पंक्ति से काफी दूर किए गए थे।

    यूक्रेनी एफ-16 तबाह, पायलट की मौत

    वायु सेना ने कहा कि पोलैंड और सहयोगी देशों ने पोलिश हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमानों को भेजा। गवर्नर ओलेक्सांद्र प्रोकुडिन ने कहा कि खेरसान क्षेत्र में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि खार्कीव में एक ड्रोन द्वारा कार को निशाना बनाया गया। इसमें एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। चर्कासी में एक बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए। सुदूर पश्चिमी लविव क्षेत्र में ड्रोन हमले के बाद ड्रोहोबिच शहर में एक औद्योगिक सुविधा में आग लग गई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों की बिजली चली गई।

    यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस के एक हमले को विफल करते समय एक यूक्रेनी एफ-16 लड़ाकू पायलट की मौत हो गई। पायलट ने दुर्घटना से पहले सात लक्ष्यों को मार गिराया था। यह युद्ध शुरू होने के बाद से तीसरा एफ-16 लड़ाकू विमान नष्ट हुआ है।

    नोवोक्रेंका गांव पर नियंत्रण करने का दावा

    • रूस ने रविवार को दावा किया कि उसने आंशिक रूप से रूसी कब्जे वाले डोनेट्स्क क्षेत्र में नोवोक्रेंका गांव पर नियंत्रण कर लिया है। रूसी सेना 1,000 किलोमीटर की अग्रिम पंक्ति में कुछ बिंदुओं पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रात भर में तीन यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने रविवार सुबह कहा कि पश्चिमी रूस के ब्रायंस्क शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में दो लोग घायल हो गए। क्षेत्र में सात यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया गया।
    • यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ओटावा कन्वेंशन से देश के हटने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जो एंटी-पर्सनल माइंस के उत्पादन और उपयोग पर प्रतिबंध लगाता है। एक वरिष्ठ यूक्रेनी सांसद ने रविवार को यह जानकारी दी है। यूक्रेन ने 2005 में कन्वेंशन की पुष्टि की थी और संधि से हटने के लिए संसदीय निर्णय की आवश्यकता है। दस्तावेज अभी तक राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

    यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन की जंग का अखाड़ा बना पोक्रोवस्क शहर, पुतिन ने भेजे 1 लाख से ज्यादा जवान; जानें क्या है वजह