Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा, फरवरी में प्रतिदिन 824 रूसी सैनिक मारे जा रहे

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 06:52 AM (IST)

    रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल से हमले किए हैं। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं रूस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन के आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में प्रतिदिन 824 रूसी सैनिक मारे जा रहे हैं।

    Hero Image
    Russia Ukraine war: रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल से किए हमले

    कीव, एपी। रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन की शहरों की ओर बढ़ रही है। भीषण लड़ाई चल रही है। पिछले 24 घंटों में रूसी सेना ने यूक्रेन में 12 मिसाइल और 32 हवाई हमले किए। कई राकेट लांचरों से 90 से अधिक राउंड गोलाबारी की। दक्षिणपूर्वी निप्रापेट्रोस क्षेत्र में रविवार सुबह गोलाबारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। चार इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, खार्कीव में तीन रूसी एस-300 मिसाइलों से पूरी रात हमले किए गए। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी में प्रतिदिन 824 रूसी सैनिकों की मौत

    आइएएनएस के अनुसार, इस महीने रूस को भी युद्ध में काफी नुकसान हुआ है। उसके कई ड्रोन यूक्रेन ने मार गिराए हैं। इस महीने यूक्रेन में किसी भी समय की तुलना में अधिक संख्या में रूसी सैनिकों की मौत हो रही है। यूक्रेन के आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में प्रतिदिन 824 रूसी सैनिक मारे जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: ''रूस से युद्ध जीतने के बाद यूरोपीय संघ का सदस्य होगा यूक्रेन'', जेलेंस्की का बयान

    हालांकि, आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ब्रिटेन का कहना है कि यह आंकड़ा सही हो सकता है। यह जून और जुलाई में हुई रूसी सैनिकों की मौत की तुलना में चार गुना से अधिक है, जब प्रतिदिन लगभग 172 रूसी सैनिक मारे गए थे।

    हजारों गर्भवती रूसी महिलाएं पहुंचीं अर्जेंटीना

    इस बीच हाल के महीनों में 5,000 से अधिक गर्भवती रूसी महिलाएं अर्जेंटीना पहुंची हैं। युद्ध के कारण वह रूस में नहीं रहना चाहतीं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार वह चाहती हैं कि उनके बच्चे अर्जेंटीना में पैदा हों ताकि उसे वहां की नागरिकता मिले, क्योंकि अर्जेंटीना के लोगों को 171 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है। इससे उन्हें भी वहां की नागरिकता लेने में आसानी होगी।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन को और हथियार देगा अमेरिका, रक्षा सचिव ने यूक्रेनी समकक्ष से कई मुद्दों पर की चर्चा