अपनों की ही बत्ती गुल क्यों कर रहा यूक्रेन? लोगों को भी दे डाली चेतावनी; जानिए क्या है जेलेंस्की का प्लान
Russia Ukraine War रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार मिसाइलें दागी जा रही है। रूस के हमलों से बचने के लिए यूक्रेन सरकार ने बिजली कटौती करने का फैसला किया है। यूक्रेन के कई शहरों में बिजली आपूर्ति ठप की जा रही है ताकि रूस यूक्रेन के लोगों को निशाना न बनाएं। खार्किव सुमी पोल्टावा जपोरिजिया निप्रॉपेट्रोस और किरोवोह्रद क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।
एपी, कीव। रूस और यूक्रेन की बीच युद्ध (Russia Ukraine War) और भी भयावह हो चुकी है। मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर 200 से ज्यादा ड्रोन हमले किए। इसके जवाब में रूस ने यूक्रेन पर 80 ड्रोन दागे। यूक्रेन के हर हमलों का रूस करारा जवाब दे रहा है।
रूस के हमलों से बचने के लिए वोलोदिमीर जेलेंस्की सरकार ने बिजली कटौती करने का फैसला किया है। यूक्रेन के कई शहरों में बिजली आपूर्ति ठप की जा रही है ताकि रूस यूक्रेन के लोगों को निशाना न बनाएं।
घर से बाहर न निकलें लोग: यूक्रेन सरकार
हरमन हालुशचेंको ने फेसबुक पर लिखा, "दुश्मन यूक्रेन वासियों को आतंकित करना जारी रख रहा है। इसलिए यूक्रेन के लोग घर में ही रहें। वहीं, सरकार द्वारा जारी की जाने वाली एडवाइजरी का पालन करें। ऊर्जा कंपनी उक्रेनर्गो ने खार्किव, सुमी, पोल्टावा, जपोरिजिया, निप्रॉपेट्रोस और किरोवोह्रद क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
यूक्रेन पर क्रूज मिसाइलें दाग रहा रूस
शहर के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा कि रूसी सेना ने बुधवार तड़के पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए। उन्होंने कहा, "सुबह के हमले के दौरान क्षेत्र में दुश्मन की क्रूज मिसाइलें दर्ज की गईं। किसी के हताहत होने या क्षति की सूचना नहीं मिली।" यूक्रेन की वायुसेना ने राष्ट्रव्यापी हवाई हमले की चेतावनी जारी की है।
ट्रंप की पहल का अध्ययन करेगा रूस
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को कहा कि उनका देश अगले सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन पर पहल का अध्ययन करने के लिए तैयार है। उन्होंने यूक्रेन पर ट्रंप के रुख को लेकर उनकी प्रशंसा भी की है। जबकि पुतिन के सलाहकार निकोलई पेत्रुशेव ने कहा कि यूक्रेन को लेकर वार्ता में केवल रूस और अमेरिका को शामिल होना चाहिए।
इससे पहले शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने कहा था कि मास्को पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक के लिए राजी है। हालांकि इस बारे में कोई ठोस कदम 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद ही उठाया जा सकता है। जबकि इससे एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि उनके और पुतिन के बीच मुलाकात की योजना बनाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।