Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुतिन से मिलूंगा...', जेलेंस्की ने जंग रोकने को लेकर दिया बड़ा बयान, क्या बोले अमेरिकी वाइस प्रेसिंडेट?

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए म्यूनिख सम्मेलन में वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इससे पहले बुधवार को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को चौंका दिया था कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग को लेकर शांति वार्ता की पहल शुरू कर चुके हैं। इस बीच जेलेंस्की ने कहा है कि वह पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:36 PM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जर्मनी के म्यूनिख सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेंडी वेंस से मुलाकात की। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जर्मनी के म्यूनिख सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेंडी वेंस से मुलाकात से पहले कहा है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने को राजी है लेकिन वह ऐसा तब ही करेंगे जब अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन के पास एक साझा योजना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए म्यूनिख सम्मेलन में वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इससे पहले बुधवार को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को चौंका दिया था कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग को लेकर शांति वार्ता की पहल शुरू कर चुके हैं।

    यूक्रेन ने कहा कि वह एक पुख्ता योजना बनाने की तैयारी में जुटा है, लेकिन बगैर योजना और यूक्रेन की मर्जी के बिना ये संभव नहीं होगा।

    'नेटो में रहना सबसे सुरक्षित और किफायती विकल्प'

    राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने देश के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यूक्रेन नेटो में रहना चाहता है और वह रूस के कब्ज़ा किए गए इलाकों को मान्यता नहीं देगा. जेलेंस्की ने कहा, "हम नेटो में रहना चाहते हैं, हम नेटो की सुरक्षा गारंटी पर यकीन करते हैं. मुझे लगता है कि यह सभी के लिए सबसे किफायती विकल्प है."

    यूरोप पर जमकर बरसे जेडी वेंस

    अमेरिका उपराष्ट्रपति वेंस ने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन के खिलाफ तीन साल से चल रहे जंग को खत्म करने के लिए अमेरिका रूस पर दबाव बनाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (एमएससी) में जर्मनी और यूरोप पर निशाना साधा।

    उन्होंने कहा कि यूरोप को "बेशक" इस वार्ता में शामिल होना चाहिए। लेकिन उपराष्ट्रपति ने यूरोप से यह भी कहा कि वह अपनी रक्षा को मजबूत करने के लिए "कदम बढ़ाए" ताकि अमेरिका दुनिया के बाकी खतरों से निपट सके।

    यूरोप में आम लोगों की राय को सेंसर किया जा रहा है और अप्रवास नीति भी बेकार है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

    वेंस ने कहा, "जो खतरा हमें लगातार चिंतित कर रहा है, वह रूस या चीन नहीं है, बल्कि यह यूरोप के भीतर से आ रहा है। यह पश्चिम और अमेरिका से दूरी बनाने का कदम है।”

    यह भी पढ़ें: 'कभी भी करिए कॉल', ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया पर्सनल फोन नंबर, यूक्रेनी राष्ट्रपति का दावा