'कभी भी करिए कॉल', ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया पर्सनल फोन नंबर, यूक्रेनी राष्ट्रपति का दावा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में नेताओं के बीच हुई बातचीत के दौरान उन्हें अपना निजी फोन नंबर दिया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने कहा कि वह कभी भी कॉल कर सकते हैं। रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन साल से अधिक समय से युद्ध जारी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच करीब तीन साल से अधिक समय से युद्ध चल रहा है। दोनों देशों के बीच इस युद्ध को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा है कि दोनों देशों के बीच युद्ध समाप्त होना चाहिए। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बड़ा दावा किया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने उनको अपना निजी फोन नंबर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में नेताओं के बीच हुई बातचीत के दौरान उन्हें अपना निजी फ़ोन नंबर दिया था।
क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति?
एनडीटीवी के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे अपना फोन नंबर दिया है। जेलेंस्की ने बताया कि ट्रंप ने मेरे से कहा था कि आप कभी भी मेरे को कॉल कर सकते हैं।
जानकारी दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की वर्तमान में रूसी नागरिकों से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति से तभी मुलाकात करेंगे, जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक आम योजना पर सहमति बन जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।