सैनिकों के शवों की वापसी, कैदियों की अदला-बदली... इन शर्तों पर सीजफायर, रूस-यूक्रेन के बीच समझौते की पूरी कहानी
इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम पर हुई वार्ता बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गई लेकिन युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी है। कब्ज़े वाली भूमि के लेनदेन पर गतिरोध बरकरार रहने से बैठक जल्दी खत्म हो गई। रूसी प्रतिनिधिमंडल ने कुछ क्षेत्रों में अल्पकालिक युद्धविराम का प्रस्ताव रखा जिस पर यूक्रेनी प्रतिनिधि सहमत नहीं थे। मृतकों के शवों को सौंपने पर सहमति बनी।

रॉयटर्स, इस्तांबुल। तुर्किये के इस्तांबुल शहर में सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को लेकर हुई बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका लेकिन युद्धबंदियों की अदलाबदली को लेकर एक बार फिर समझौता हुआ है।
यूक्रेन की कब्जे वाली भूमि के लेनदेन को लेकर एक बार फिर गतिरोध पैदा हुआ और बैठक एक घंटे के भीतर ही खत्म हो गई। रूस और यूक्रेन की दूसरे दौर की बातचीत में रूसी प्रतिनिधिमंडल ने कुछ इलाकों में अल्प समय के लिए युद्धविराम की पेशकश की लेकिन उस पर यूक्रेनी प्रतिनिधि सहमत नहीं हुए।
मृतकों के शवों के देने पर बनी सहमति
दोनों देशों के बीच युद्धबंदियों की अदलाबदली और 12 हजार मृत सैनिकों के शव देने पर भी सहमति बनी है। इससे पहले 16 मई को दोनों देशों के बीच वार्ता हुई थी जिसमें एक-एक हजार युद्धबंदियों की अदलाबदली का समझौता हुआ था।
बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
दोनों पक्षों ने उन युद्धबंदियों की अदलाबदली कर दी है। तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने सोमवार को हुई बैठक को बेहद अच्छा बताया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि भविष्य में वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की बैठक कराने में सफल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।