Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: यूक्रेनी शहर खार्कीव पर रूस ने दागे ड्रोन, सैन्य अस्पताल को बनाया निशाना; 2 की मौत

    रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर हमला किया। रूस ने खार्कीव शहर पर ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। रूसी ड्रोन ने शनिवार देर रात खार्किव में एक सैन्य अस्पताल शॉपिंग सेंटर अपार्टमेंट ब्लॉक और अन्य इमारतों पर हमला किया। रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की ओर से भी ड्रोन दागे गए।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sun, 30 Mar 2025 05:08 PM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेनी शहर खार्कीव पर रूस ने दागे ड्रोन। (फोटो- रॉयटर्स)

    एपी, कीव। Russia-Ukraine War: एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ दोनों देश लगातार एक दूसरे पर घातक हमले कर रहे हैं। इस बीच रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर ड्रोन से हमला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया कि रूसी ड्रोन ने शनिवार देर रात खार्किव में एक सैन्य अस्पताल, शॉपिंग सेंटर, अपार्टमेंट ब्लॉक और अन्य इमारतों पर हमला किया। इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। 35 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है।

    खार्कीव शहर पर रूस का हमला

    रूस द्वारा किए गए इस हमले के बाद क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर हुए हमले में 67 वर्षीय एक व्यक्ति और 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। वहीं, यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने सैन्य अस्पताल पर जानबूझकर, टारगेट गोलाबारी की निंदा की। बयान में कहा गया कि हताहतों में वे सैनिक भी शामिल हैं जिनका इलाज चल रहा था।

    111 ड्रोन से रूस ने किया हमला

    इधर, वायु सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि रूस ने रविवार रात से लेकर अब तक के हमलों में 111 विस्फोटक ड्रोन और नकली हथियार दागे। वायु सेना ने कहा कि उनमें से 65 को रोक दिया गया और 35 खो गए।

    यूक्रेन ने भी रूस पर दागे ड्रोन

    बताया जा रहा है कि रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रूस के रक्षा प्रणालियों ने छह यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। वहीं, यूक्रेनी सरकार और सैन्य विश्लेषकों की मानें तो रूसी सेना यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने और युद्धविराम वार्ता में क्रेमलिन की बातचीत की स्थिति को मजबूत करने के लिए आने वाले हफ्तों में एक नया सैन्य आक्रमण शुरू करने की तैयारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें: नेपाल हिंसा में ओली सरकार का एक्शन, पूर्व राजा की सुरक्षा घटाई, नुकसान की वसूली भी उन्हीं से होगी

    यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले में हमास प्रवक्ता की मौत, नेतन्याहू ने दी खुली धमकी; कहा- गाजा को घेर लेंगे