इजरायल के हमले में हमास प्रवक्ता की मौत, नेतन्याहू ने दी खुली धमकी; कहा- गाजा को घेर लेंगे
अब तक इजरायल के हमले में 48000 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है और गाजा में व्यापक विनाश हुआ है। इस हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए लगभग दो दर्जन इजरायली बंधकों के भाग्य पर भी अब खतरा पैदा हो गया है। उधर नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि बंधकों को न छोड़ने पर उनकी सेना जल्द ही गाजा को पूरी तरह से घेर लेगी।
रॉयटर्स, यरुशलम। गाजा में गुरुवार को इजरायल के हवाई हमले में हमास का प्रवक्ता आब्देल लतीफ अल-कनुआ मारा गया। अल-कनुआ को जबालिया स्थित उसके टेंट में मारा गया। हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। यह जानकारी हमास के मीडिया विंग ने दी है।
इजरायल ने इसी सप्ताह अलग-अलग हमलों में हमास की राजनीतिक शाखा के नेता इस्माइल बरहूम और सलाह अल-बार्दवील को भी मारा था। इजरायल ने दो महीने के युद्धविराम को खत्म करते हुए 18 मार्च को गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। इन हमलों में अभी तक 830 लोग मारे जा चुके हैं, इनमें से आधी संख्या महिलाओं और बच्चों की है।
युद्धविराम की शर्तों के उल्लंघन का आरोप
इजरायल और हमास ने एक-दूसरे पर युद्धविराम की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। हमास के पास बंधक 59 नागरिकों की रिहाई की इजरायल की मांग पूरी न होने पर युद्धविराम टूटा। ये लोग सात अक्टूबर, 2023 से गाजा में बंधक बने हुए हैं। इनमें से केवल 25 के ही जीवित होने की उम्मीद है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि बंधकों को न छोड़ने पर उनकी सेना जल्द ही गाजा को पूरी तरह से घेर लेगी और उसके बाद वहां पर किसी भी वस्तु की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
यह भी पढ़ें: इजरायल ने दी भयंकर आक्रमण की चेतावनी; हमास के खिलाफ गाजा में उठने लगीं आवाजें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।