Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: इजरायल ने दी भयंकर आक्रमण की चेतावनी; हमास के खिलाफ गाजा में उठने लगीं आवाजें

    इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा यदि हमास हठधर्मिता जारी रखता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। कैट्ज ने यह बात ऐसे समय कही जब गाजा में युद्ध विराम समझौते को बचाने के लिए मध्यस्थ प्रयास कर रहे हैं। युद्धविराम 18 मार्च को इजरायल द्वारा हमले के बाद खत्म हो गया था।इजरायल और हमास दो महीने पुराने युद्ध विराम को बढ़ाने की शर्तों पर सहमत होने में विफल रहे थे।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 26 Mar 2025 07:03 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायल के साथ युद्ध समाप्त करने का आह्वान करते हुए हमास विरोधी नारे लगाए (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, तेल अवीव। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने मंगलवार को कहा कि यदि हमास शेष बंधकों को रिहा करने से इन्कार करता रहा तो इजरायल गाजा में और अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा। इजरायल तब तक लड़ेगा जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्ध विराम को बढ़ाने की शर्तों पर सहमत होने में विफल

    इजरायली मीडिया द्वारा जारी वीडियो में कैट्ज ने कहा, यदि हमास हठधर्मिता जारी रखता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। कैट्ज ने यह बात ऐसे समय कही जब गाजा में युद्ध विराम समझौते को बचाने के लिए मध्यस्थ प्रयास कर रहे हैं।

    युद्धविराम 18 मार्च को इजरायल द्वारा हमले के बाद खत्म हो गया था। इजरायल और हमास दो महीने पुराने युद्ध विराम को बढ़ाने की शर्तों पर सहमत होने में विफल रहे थे।

    गौरतलब है कि सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के बाद हमास ने 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। हमास ने अभी भी 59 लोगों को बंधक बना रखा है, जिनमें से 24 के अभी भी जीवित होने का अनुमान है। बाकी लोगों में से अधिकतर को रिहा कर दिया गया है या उनके शव सौंप दिए गए हैं।

    गाजा में लगे हमास विरोधी नारे

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को उत्तरी गाजा में सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने इजरायल के साथ युद्ध समाप्त करने का आह्वान करते हुए हमास विरोधी नारे लगाए। बेत लाहिया में ज्यादातर पुरुष प्रदर्शनकारियों ने "हमास बाहर" और "हमास आतंकवादी" के नारे लगाए, जहां भीड़ इजरायली सेना द्वारा लगभग दो महीने के संघर्ष विराम के बाद गाजा पर अपनी तीव्र बमबारी फिर से शुरू करने के एक सप्ताह बाद एकत्र हुई थी।

    गाजा पर इजरायली हमलों में 23 लोग मारे गए

    इजरायली हमलों में गाजा पट्टी में मंगलवार को 23 लोग मारे गए। नासेर अस्पताल के अनुसार मृतकों में तीन बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं जो खान यूनिस के निकट तंबू पर हुए हमले में मारे गए।

    मध्य गाजा में अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने बताया कि छह लोगों के शव मिले हैं जो तीन अलग-अलग हमलों में मारे गए।

    अवदा अस्पताल के अनुसार, नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुए हमले में तीन अन्य लोग मारे गए।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजरायल के अभियान में 50 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं और एक लाख 13 हजार से अधिक घायल हुए हैं। इजरायल का कहना है कि उसने करीब 20 हजार आतंकियों को मार गिराया है।

    हिज्बुल्ला के एंटी टैंक मिसाइल यूनिट कमांडर की ड्रोन हमले में मौत

    एएनआइ के अनुसार इजरायली सेना ने कहा कि हिज्बुल्ला कमांडर हसन कमाल हलावी, सोमवार को दक्षिणी लेबनान के नबातिह में इजरायली ड्रोन हमले में मारा गया। द टाइम्स आफ इजरायल ने इजरायली सैन्य बलों के हवाले से बताया कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख हसन कमाल हलावी को मार गिराया गया।

    इजरायली सेना ने बयान में कहा, हलावी इजरायल के खिलाफ कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था। उसने दक्षिणी लेबनान में आतंकियों की आवाजाही और हथियारों की आपूर्ति में मदद की। वह इजरायली नागरिकों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था।

    सीरिया में इजरायल के हमले में छह मरे

    सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को सीरिया में इजरायली हमले में छह लोगों की मौत हो गई। इजरायली सेना ने कहा कि दक्षिणी सीरिया में आतंकियों ने इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की। सैनिकों ने गोलीबारी का जवाब दिया। इजरायली युद्धक विमान ने आतंकियों पर हमला किया। यह नहीं बताया कि जब इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया गया तो वे सीरियाई क्षेत्र के भीतर थे या नहीं।

    इजरायल का कहना है कि वह सीरिया में इस्लामी आतंकियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उसने अपने सैनिकों को सीरिया के सीमा क्षेत्र में भेज दिया है। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी प्रांत दारा के कस्बे कोया पर हुए हमले में छह लोग मारे गए हैं। सीरिया ने इजरायली हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए इसकी अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है।

    सीरिया में इजरायली हमलों से तनाव बढ़ने का खतरा

    इससे पहले, इजरायल ने कहा था कि उसने मध्य सीरिया के होम्स प्रांत में दो सैन्य ठिकानों, तदमूर और टी4 पर हमला किया था। यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख काजा कलास ने चेतावनी दी कि सीरिया में इजरायली हमलों से तनाव बढ़ने का खतरा है।

    यह भी पढ़ें- रूस और यूक्रेन ने मानी अमेरिका की बात, काला सागर में जहाजों पर हमले से बचने पर जताई सहमति