Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: यूक्रेन पर कहर बरपा रहा रूस, 109 ड्रोन और पांच मिसाइलों से हमला; एक बच्ची की मौत

    Updated: Sat, 31 May 2025 10:46 PM (IST)

    रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया जिसमें एक नौ वर्षीय बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार रूसी सैनिकों ने रात भर में 109 ड्रोन और पांच मिसाइलें दागीं जिनमें से कुछ को नष्ट कर दिया गया। जापोरिजिया क्षेत्र में हमले से एक घर नष्ट हो गया।

    Hero Image
    यूक्रेन पर रूसी हमला ड्रोन और मिसाइलों से तबाही। (फोटो- रॉयटर्स)

    एपी, कीव। रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला बोला। हमलों में नौ वर्षीय बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई। यह हमला इस बात पर अनिश्चितता के बीच हुई है कि क्या कीव के राजनयिक अगले सप्ताह की शुरुआत में इस्तांबुल में मास्को द्वारा प्रस्तावित शांति वार्ता के नए दौर में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने रात भर किया इजरायल पर हमला

    यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि रूसी सैनिकों ने रात भर और शनिवार दिन में लगभग 109 ड्रोन और पांच मिसाइलों से हमला बोला। तीन मिसाइलें और 42 ड्रोन नष्ट कर दिए गए। अन्य 30 ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रहे।

    रूसी हमले में नौ साल के बच्चे की मौत

    जापोरिजिया क्षेत्र के डोलिंका की बस्ती पर हमले में एक नौ वर्षीय लड़की की मौत हो गई और एक किशोर घायल हो गया। इस हमले में एक घर नष्ट हो गया। विस्फोट के कारण कई अन्य घरों, कारों और बाहरी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।

    यह भी पढें: गाजा में अमेरिका का 60 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव, इजरायल-हमास में कैदियों की अदला-बदली की शर्ते

    यह भी पढ़ें:इजरायल में महिला सैनिकों को अब नहीं दी जाएगी ट्रेनिंग, पायलट प्रोग्राम बंद करने का एलान; क्या है इसके पीछे की वजह?