गाजा में अमेरिका का 60 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव, इजरायल-हमास में कैदियों की अदला-बदली की शर्ते
गाजा में अमेरिका ने 60 दिन के संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा है। योजना के अनुसार पहले सप्ताह में हमास 28 इजरायली बंधकों को सौंपेगा जिसके बदले में इजरायल 1236 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। व्हाइट हाउस ने कहा कि इजरायल ने अमेरिकी संघर्ष विराम प्रस्ताव पर सहमति जताई है जबकि हमास ने कहा है कि वह इस पर विचार कर रहा है।
रॉयटर्स, दुबई। गाजा में अमेरिका ने 60 दिन का संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा है। योजना के अनुसार, संघर्ष विराम के दौरान पहले सप्ताह में हमास 28 इजरायली बंधकों को जीवित या मृत अवस्था में सौंपेगा, जिसके बदले में इजरायल 1,236 फलस्तीनी कैदियों और 180 मृत फलस्तीनियों के शव सौंपे जाने का प्रस्ताव है।
व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि इजरायल ने अमेरिकी संघर्ष विराम प्रस्ताव पर सहमति जताई है, जबकि हमास ने कहा है कि वह इस पर विचार कर रहा है। संघर्ष विराम की योजना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मध्यस्थ देशों मिस्त्र और कतर द्वारा सुनिश्चित की गई है।
इसमें हमास द्वारा संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद गाजा में मानवीय सहायता भेजने का प्रविधान है। यह सहायता संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रिसेंट और अन्य चैनलों के माध्यम से वितरित की जाएगी।
योजना की समीक्षा कर रहा है हमास
इजरायली मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बंधकों के परिवारों को बताया कि इजरायल ने राष्ट्रपति ट्रंप के पश्चिम एशिया के विशेष दूत स्टीव विटकोफ द्वारा प्रस्तुत मसौदे को स्वीकार कर लिया है। वहीं, हमास ने बताया कि वह योजना की समीक्षा कर रहा है और शनिवार तक प्रतिक्रिया देगा।
अमेरिकी योजना के अनुसार, हमास को स्थायी संघर्ष विराम लागू होने पर 58 बचे हुए इजरायली बंधकों में से अंतिम 30 को रिहा करना होगा। इजरायल भी संघर्ष विराम लागू होते ही गाजा में सभी सैन्य अभियान रोक देगा। इजरायल ने जोर देकर कहा है कि हमास को पूरी तरह से निरस्त्र होना चाहिए।
वहीं हमास ने अपने हथियार छोड़ने की मांग को अस्वीकार कर दिया है। कहा, इजरायल को गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए और युद्ध समाप्त करने का वचन देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Nigeria Flood: नाइजीरिया में बाढ़ का कहर, अब तक 117 लोगों की मौत; बड़ी संख्या में लोग लापता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।