Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चिन्मय दास को रिहा करो' बांग्लादेश में यूनुस सरकार के खिलाफ हिंदू अल्पसंख्यकों का हल्ला बोला

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 30 Dec 2024 06:08 AM (IST)

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के एक संगठन ने रविवार को हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रिहा करने की मांग की। संगठन का कहना है कि उनके विरुद्ध आरोप झूठे हैं।इस्कॉन के पूर्व पदाधिकारी दास को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उन पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने के लिए देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। अदालत में उनके मामले की अगली सुनवाई दो जनवरी को होगी।

    Hero Image
    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के एक संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रिहा करने की मांग की।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के एक संगठन ने रविवार को हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रिहा करने की मांग की। संगठन का कहना है कि उनके विरुद्ध आरोप झूठे हैं।इस्कॉन के पूर्व पदाधिकारी दास को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उन पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने के लिए देशद्रोह का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत में उनके मामले की अगली सुनवाई दो जनवरी को होगी। इस बीच, बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीयूपी) ने एक बयान जारी कर दास को तत्काल रिहा की मांग की।

    19 लोगों की रिहाई की मांग 

    बीएचबीसीयूपी के कार्यकारी महासचिव मनिंदर कुमार नाथ ने बयान में कहा कि दास समेत 19 लोगों के विरुद्ध लगाए गए देशद्रोह के आरोप झूठे एवं उत्पीड़नकारी हैं। बयान में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रिहा करने की मांग की गई है। 

    गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और दास की गिरफ्तारी के बाद से नई दिल्ली एवं ढाका के बीच संबंध हालिया हफ्तों में और ज्यादा खराब हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Bangladesh: 1 महीने जेल में रहेंगे चिन्मय दास, कट्टरपंथियों के खौफ से किसी वकील ने कोर्ट में नहीं रखा कदम