Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के बीच पत्नी का इलाज कराने मुंबई पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jan 2021 04:37 PM (IST)

    प्रचंड के सहयोगी के अनुसार डॉ. आलोक शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज करेगी। इससे पहले उनकी पत्नी का इलाज अमेरिका और सिंगापुर में भी ह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के एक धड़े के चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंड की फाइल फोटो

    काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के एक धड़े के चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंच गए। उनकी पत्नी सीता दहल लंबे समय से बीमार हैं। वह पार्किसन जैसे लक्षण वाली दिमागी बीमारी से पीड़ित हैं। उनका इलाज मुंबई के न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट में होगा।

    पिछले सप्ताह काठमांडू के अस्पताल में भर्ती थी उनकी पत्नी

    प्रचंड के सहयोगी के अनुसार डॉ. आलोक शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज करेगी। इससे पहले उनकी पत्नी का इलाज अमेरिका और सिंगापुर में भी हो चुका है। पिछले सप्ताह उनकी पत्नी को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    राजनीतिक अस्थिरता के चलते नेपाल की कम्यूनिस्ट पार्टी दो धड़ों में बंटी

    प्रचंड की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता है। यहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन समर्थक माने जाते हैं। हाल ही में उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी है। इसका प्रचंड ने जबर्दस्त विरोध किया है और कम्युनिस्ट पार्टी दो धड़े में बंट गई है। प्रचंड का धड़ा काफी प्रभावी माना जा रहा है। चीन ने दोनों ही धड़ों में एका कराने का प्रयास किया था, लेकिन प्रचंड ने चीन का प्रस्ताव ठुकरा दिया।