Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी, AI एक्शन समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता; राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:12 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच चुके हैं। पेरिस में स्थानीय समयानुसार शाम करीब 530 बजे उनका विमान लैंड हुआ। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कई मुद्दों पर अहम चर्चा करेंगे। वह 11 जनवरी को होने वाली एआई एक्शन समिट की मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

    Hero Image
    दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे हैं पीएम (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच चुके हैं। पेरिस में स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:30 बजे उनका विमान लैंड हुआ। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

    पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कई मुद्दों पर अहम चर्चा करेंगे। वह 11 जनवरी को होने वाली एआई एक्शन समिट की मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता भी करेंगे। फ्रांस से ही पीएम अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद अहम पीएम का दौरा

    प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी, जिसमें दोनों देशों के रिश्तों से जुड़े कुछ अहम समझौतों को अंतिम रूप दिया जाएगा। दोनों नेताओं के बीच फ्रांस से नए युद्धक विमानों की खरीद और फ्रांस के सहयोग से भारत में छोटे परमाणु ऊर्जा रिएक्टर लगाने को लेकर वार्ता काफी अहम मानी जा रही है।

    भारत और फ्रांस ने अभी ऑस्ट्रेलिया, यूएई और इंडोनेशिया के साथ तीन अलग-अलग त्रिपक्षीय संगठन स्थापित किए हैं। इस द्विपक्षीय वार्ता के बावजूद मोदी और मैक्रों के बीच एआई नियमन को लेकर होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण होने जा रही है। एआई एक्शन समिट में दुनिया के 100 देशों की प्रमुख हस्तियों के हिस्सा लेने की संभावना है।

    अपने दौरे में पीएम मोदी प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों को मजारग्यूज युद्ध समाधि स्थल में श्रद्धांजलि देंगे। वह मार्सिले में फ्रांस के पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगे।

    यह भी पढ़ें: 11 साल में कितनी बार अमेरिका गए पीएम मोदी, USA के लिए क्यों खास है भारत, ट्रंप से क्या होगी बात?