Brazil Riots: ब्राजील के राष्ट्रपति ने सेना प्रमुख को किया बर्खास्त, जनरल टामस को सौंपी गई कमान
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने शनिवार को ब्राजील के सेना प्रमुख को पद से बर्खास्त कर दिया। ब्राजील के सशस्त्र बलों की आधिकारिक वेबसाइट ने कहा कि जनरल जूलियो सीजर डी अरुडा को सेना प्रमुख के पद से हटा दिया गया है। Photo AP

ब्रासीलिया, एपी। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने शनिवार को ब्राजील के सेना प्रमुख को पद से बर्खास्त कर दिया। ब्राजील के सशस्त्र बलों की आधिकारिक वेबसाइट ने कहा कि जनरल जूलियो सीजर डी अरुडा को सेना प्रमुख के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह जनरल टामस मिगुएल रिबेरो पाइवा को सेना प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है। वह दक्षिण पूर्व सैन्य कमान के प्रमुख थे।
हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों द्वारा सरकारी भवनों पर धावा बोलने और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने के बाद लूला द्वारा सेना पर शिकंजा कसा गया है। लूला ने सार्वजनिक रूप से कई बार कहा कि निश्चित रूप से सेना में ऐसे लोग थे, जिन्होंने दंगे होने दिए। बीते मंगलवार को ही प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने पर राष्ट्रपति आवास की सुरक्षा में लगे 40 सैनिकों को लुइज द्वारा बर्खास्त किया गया था।
राष्ट्रपति लूला ने सार्वजनिक रूप से कई बार कहा कि निश्चित रूप से सेना में ऐसे लोग थे जिन्होंने दंगे होने दिए, हालांकि उन्होंने कभी अरुडा का हवाला नहीं दिया। लूला ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि सैन्य पुलिस और सशस्त्र बलों के बहुत से लोग सहभागी थे और प्रदर्शनकारियों को खुले दरवाजों के साथ इमारतों में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। एक साक्षात्कार में, राष्ट्रपति ने कहा कि तख्तापलट के प्रयास में शामिल सभी सैनिकों को दंडित किया जाएगा, चाहे कोई भी पद हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।