Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर गड्ढे या गड्डे में सड़क... परेशान युवक ने अपनाया ऐसा रास्ता, अधिकारी भी रह गए हैरान

    ब्रिटिश के एक शख्स ने ऐसा कारनामा किया की वह मीडिया की सुर्खियों में आ गया। ब्रिटिश ग्रामीण नागरिक जेम्स कॉक्सल ने खराब सड़कों के विरोध में अनोखा विरोध किया। शख्स ने गड्ढों में तब्दील सड़क पर शख्स ने एक नकली पुतला बनाकर सड़क पर बने गड्ढे में उल्टा खड़ा कर दिया। जिसकी चर्चा खूब की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी ये कारमाना काफी वायरल है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sun, 02 Mar 2025 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रिटिश ग्रामीण नागरिक ने विरोध का अनोखा तरीका आजमाया। (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कई बार आपने खराब सड़कों से जुड़े तमाम किस्से सुने होंगे। कुछ ऐसा ही मामला ब्रिटिश से सामने आया है। यहां पर स्थानीय सड़क की खराब स्थिति से निराश होकर एक ब्रिटिश ग्रामीण ने विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ग्रामीण शख्स ने सड़क पर जमा पानी में नकली पैर रखकर सड़क की खराब स्थिति को उजागर किया। इसका उद्देश्य था कि अधिकारियों का ध्यान खराब सड़कों की ओर ध्यान लाना था। इस अनोखे विरोध की खूब चर्चा की जा रही है।

    जानिए पूरी कहानी

    • बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सफ़ोक सीमा के समीप कैंब्रिजशायर के कैसल कैंप्स गांव में हैवरहिल रोड पर कई गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क पर बने कई गड्ढे काफी बड़े हैं, इन्हीं में से एक गड्ढे में युवक ने एक कारनामा किया। शख्स ने एक नकली पुतला बनाकर सड़क पर बने गड्ढे में उल्टा खड़ा कर दिया। जिसकी चर्चा खूब की जा रही है।
    • जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय बढ़ई जेम्स कॉक्सल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गड्ढा आठ महीने से बना हुआ था। हालांकि, सड़क पर कोई खास भीड़ नहीं होने कारण इधर किसी का ध्यान नहीं गया। युवक ने बताया कि अगर कोई वाहन आ रहा है, तो इस स्थिति में चालकों को या तो रुकना होगा, या फिर गड्ढे से होकर जाना होगा।
    • युवक के इस कारनामे पर प्रतिक्रिया देते हुए कैम्ब्रिजशायर काउंटी काउंसिल ने कहा कि उसका एक राजमार्ग अधिकारी सड़क का निरीक्षण करेगा और जरूरत पड़ने पर मरम्मत करेगा।

    शख्स ने क्यों किया ऐसा फैसला?

    बता दें कि लंबे समय से चली आ रही परेशानी के कारण कॉक्सॉल और उनके परिवार ने एक हल्का-फुल्का तरीका अपनाने का फैसला किया। इसके बाद रविवार को उन्होंने कुछ पुराने कपड़ों और चिथड़ों को पैरों की एक जोड़ी में बदला और जींस के साथ रंगीन जूते पहनाए।

    इस वाकया के बाद कॉक्सॉल ने मजाक में कहा कि जूते वैसे भी दान में जाने वाले थे, इसलिए हमने सोचा कि हम उन्हें पहले बाहर निकालेंगे। उन्होंने कहा कि जींस में चिथड़े भर दिए, उन्हें स्थिरता के लिए लकड़ी से मजबूत किया और आकृति को गड्ढे में उल्टा करके रख दिया। इस आकार को ईंट से सुरक्षित कर दिया।

    सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

    बता दें कि कॉक्सॉल ने इस कारनामे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बस थोड़ा सा मजाक है और मुझे इसके बारे में बहुत से संदेश मिले हैं। यहां के लोग इसका आनंद लेते हैं, फिर भी मैं थोड़ा मजाकिया व्यक्ति के रूप में जाना जाता हूं। वहीं, काउंटी परिषद ने निवासियों को अपने ऑनलाइन टूल का उपयोग करके गड्ढों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन को मिला ब्रिटेन-फ्रांस का साथ, युद्ध विराम योजना पर काम करने के लिए बनी सहमति; अब US के सामने रखेंगे ये प्रस्ताव

    यह भी पढ़ें: गाजा का दाना-पानी बंद, रमजान शुरू होते ही इजरायल ने दिया झटका; सप्लाई पर लगाई रोक