गाजा का दाना-पानी बंद, रमजान शुरू होते ही इजरायल ने दिया झटका; सप्लाई पर लगाई रोक
इजरायल ने कहा कि वह गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं और आपूर्तियों की एंट्री को रोक रहा है। जिसमें खाने-पीने पर रोक लगा दी गई है। इजरायल-हमास युद्ध विराम का पहला चरण जिसमें मानवीय सहायता में बढ़ोतरी शामिल थी शनिवार को समाप्त हो गई। इजराइल ने कहा कि वह रमजान या 20 अप्रैल तक युद्ध विराम के पहले चरण को बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन करता है।
एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल ने गाजा पट्टी में सभी सहायता और आपूर्ति पर रोक लगा दी है। इजरायल ने कहा कि वह गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं और आपूर्तियों की एंट्री को रोक रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस निर्णय के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन चेतावनी दी कि अगर हमास इजरायल की तरफ से युद्ध विराम के विस्तार के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो उसे 'अतिरिक्त परिणाम' भुगतने होंगे।
यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि सहायता की आपूर्ति पूरी तरह से रोक दी गई है या नहीं। इजरायल-हमास युद्ध विराम का पहला चरण, जिसमें मानवीय सहायता में बढ़ोतरी शामिल थी, शनिवार को समाप्त हो गई।
हमास के सामने रखी ये शर्त
दोनों पक्षों ने अभी तक दूसरे चरण पर बातचीत नहीं की है, जिसमें हमास को इजरायल के पीछे हटने और स्थायी युद्ध विराम के बदले में दर्जनों शेष बंधकों को रिहा करना था। इजराइल ने रविवार को पहले कहा कि वह रमजान और या 20 अप्रैल तक युद्ध विराम के पहले चरण को बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन करता है।
'हमास पहले दिन आधे बंधकों को करेगा रिहा'
- इसने कहा कि यह प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन के मध्यपूर्व दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से आया है।
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, इस प्रस्ताव के तहत हमास पहले दिन आधे बंधकों को रिहा कर देगा और बाकी को तब रिहा करेगा जब स्थायी युद्धविराम पर समझौता हो जाएगा।
- संयुक्त राज्य अमेरिका, मिस्र या कतर की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई, जो एक साल से अधिक समय से इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं।
- हमास ने अभी तक प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इजरायल ने मानी अमेरिका की बात
इजरायल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसमें रमजान और पासओवर के दौरान गाजा में अस्थायी युद्धविराम की बात कही गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।