Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pope Francis: पोप फ्रांसिस ने समलैंगिकता को अपराध बताने वाले लोगों को बताया गलत, कहा- यह पाप है

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 11:45 PM (IST)

    पोप फ्रांसिस ने समलैंगिकता को अपराध बताने वाले लोगों को गलत करार दिया। उन्होंने शनिवार को प्रकाशित एक पत्र में समलैंगिकता को पाप मानने के बारे में पहल ...और पढ़ें

    Hero Image
    पोप फ्रांसिस ने समलैंगिकता को अपराध बताने वाले लोगों को बताया गलत।

    वेटकिन सिटी, एएफपी। पोप फ्रांसिस ने समलैंगिकता को अपराध बताने वाले लोगों को गलत करार दिया। उन्होंने शनिवार को प्रकाशित एक पत्र में समलैंगिकता को पाप मानने के बारे में पहले की टिप्पणियों को स्पष्ट करने की मांग की है। जेसुइट पादरी को लिखे पत्र में फ्रांसिस ने कहा कि वह साक्षात्कार में यह यह साफ तौर पर बताना चाहते थे कि समलैंगिकता कोई अपराध नहीं है। उन्होंने अपने साक्षात्कार के दौरान इस बात पर जोर दिया कि अपराधीकरण न तो अच्छा है और न ही न्यायपूर्ण है। पोप ने बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा था कि समलैंगिक होना अपराध नहीं है, बल्कि यह पाप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह के बाहर यौन क्रिया करना पाप

    उन्होंने लिखा कि जब मैंने यह कहा था कि यह एक पाप है, तो मैं सिर्फ कैथोलिक नैतिक शिक्षण का जिक्र कर रहा था। कैथोलिक नैतिक शिक्षण के अनुसार, विवाह के बाहर हर यौन क्रिया करना एक पाप है। मालूम हो कि 86 साल के फ्रांसिस को साल 2013 में पोप नियुक्त किया गया था। अपने नियुक्ति के बाद उन्होंने यैन मामले पर कई बार इस प्रकार की बात कही है। हाल ही में उन्होंने समलैंगिकता को अपराध ठहराने वाले कानून को अन्यायपूर्ण बताते हुए आलोचना की थी।

    लोगों से LGBTQ समुदायों को चर्च में स्वागत करने को कहा

    पोप ने बुधवार को अपने साक्षात्कार में कानूनों का समर्थन करने वाले कैथोलिक बिशपों से उन्होंने LGBTQ लोगों का चर्च में स्वागत करने का आह्वान किया। साक्षात्कार में पोप फ्रांसिस ने माना कि दुनिया के कुछ हिस्सों में कैथोलिक बिशप ऐसे कानूनों का समर्थन करते हैं जो समलैंगिकता को अपराध ठहराते हैं या एलजीबीटीक्यू लोगों के साथ भेदभाव करते हैं और खुद उन्होंने इस मुद्दे को पाप के रूप में संदर्भित किया था।

    यह भी पढ़ें-

    Fact Check : यूके के नेता के साथ खड़े राहुल गांधी की तस्वीर को BBC की डॉक्युमेंट्री से जोड़कर किया जा रहा शेयर

    जल-थल-नभ में भारत की ताकत और बढ़ाएंगे ड्रोन, परिवहन तथा मेडिकल इमरजेंसी में भी होगा इस्तेमाल