इस दिन होगा Pope Francis का अंतिम संस्कार, वेटिकन सिटी में शुरू हुई तैयारियां; अंतिम दर्शन के लिए रखा गया शव
पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में होगा। दुनिया भर के तमाम दिग्गज नेता इस समारोह में शामिल होंगे। पोप का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह सेंट पीटर्स बेसिलिका पहुंचेगा जहां शुक्रवार शाम 7 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। अंतिम संस्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।
रॉयटर्स, वेटिकन सिटी। रोमन कैथोलिक कार्डिनल्स ने मंगलवार को फैसला किया कि पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में होगा। इस औपचारिक समारोह में दुनिया भर के तमाम दिग्गज उपस्थित रहेंगे।
लंबी बीमारी के बाद 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह स्ट्रोक और कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। वेटिकन के अनुसार, हाथ में माला लिए हुए परंपरागत वेशभूषा पहने पोप के शव को खुले ताबूत में उनके निवास सैंटा मार्टा में रखा गया है। इटली के राष्ट्रपति सर्गियो मैटरेल्ला ने पोप के निवास पर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी।
शनिवार को होगा पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार
मंगलवार को एक बैठक में रोम के सभी कार्डिनल्स ने अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। बुधवार सुबह उनका ताबूत सेंट पीटर्स बैसिलिका पहुंचेगा, जहां शुक्रवार शाम सात बजे तक इसे अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। हालांकि, नए पोप के चयन की प्रक्रिया और कार्यक्रम की घोषणा होना बाकी है। फिलहाल नए पोप का कोई स्पष्ट दावेदार नजर नहीं आ रहा है। शनिवार सुबह 10 बजे सेंट पीटर्स बैसिलिका के सामने बने सेंट पीटर्स स्क्वायर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ये दिग्गज
इस समारोह की अध्यक्षता कॉलेज आफ कार्डिनल्स के 91 वर्षीय डीन कार्डिनल जियोवानी बटिस्ता रे करेंगे। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के अलावा इटली, फ्रांस, ब्राजील, जर्मनी, पोलैंड, यूक्रेन, यूरोपीय संघ, अर्जेंटीना, ब्रिटेन और बेल्जियम व अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी पहुंचेंगे। पोप की इच्छानुसार उन्हें सेंट मैरी मेजर बैसिलिका में दफनाया जाएगा।
सोमवार को पोप फ्रांसिस ने दुनिया को कहा अलविदा
दुनिया में करीब 140 करोड़ अनुयायियों वाले कैथोलिक चर्च के नए प्रमुख का चुनाव भी इसके बाद शुरू होगा। वेटिकन के अनुसार, पोप ने रविवार को जनता का अभिवादन स्वीकार कर उन्हें ईस्टर की बधाई दी और चिकित्सकों की लगातार आराम करने की सलाह को दरकिनार कर वह पोपमोबाइल वाहन से लोगों के बीच गए। उन्होंने अपना बाकी का दिन सामान्य रूप से बिताया।
रात में आराम से भोजन किया और सोमवार सुबह नौ बजे (भारतीय समयानुसार) अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। करीब एक घंटे बाद अपनी 24 घंटे साथ रहने वाली नर्स मैसीमिलानो स्ट्रापेट्टी के हाथ में हाथ रखकर अंतिम विदाई का संकेत दिया और कोमा में चले गए। उन्हें कोई भी तकलीफ नहीं हुई और सबकुछ काफी तेजी से हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।