Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोप का चुनाव आज से शुरू, 71 देशों के 133 कार्डिनल लेंगे भाग; क्षेत्रीय प्राथमिकताओं का होगा असर

    दुनियाभर के 140 करोड़ कैथोलिकों के नए पोप के चुनाव के लिए बुधवार से वेटिकन में कान्क्लेव शुरू हो रही है। इस ऐतिहासिक चुनाव में 71 देशों के 133 कार्डिनल हिस्सा लेंगे। क्षेत्रीय विविधता के कारण सभी की प्राथमिकताएं अलग हैं जो नए पोप के चयन को रोचक और चुनौतीपूर्ण बनाएंगी। पूरी प्रक्रिया गोपनीयता के तहत होगी और परिणाम चौंकाने वाला हो सकता है।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Tue, 06 May 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल में पोप चुनाव की तैयारी करते कार्डिनल्स।

    एपी, वेटिकन सिटी। नए पोप के चुनाव के लिए बुधवार से कान्क्लेव शुरू होगी। ऐसा कोई नियम नहीं है कि कार्डिनल राष्ट्रीयता या क्षेत्र के हिसाब से मतदान करें, लेकिन भौगोलिक लिहाज से उनके दृष्टिकोण को समझने से उनकी प्राथमिकताएं पता चलती हैं। यही कारण है कि दुनियाभर के 140 करोड़ कैथोलिक के नए पोप का चुनाव भौगोलिक विविधता के लिहाज से ऐतिहासिक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71 देशों से प्रतिनिधित्व

    फिलहाल 71 देशों में 80 वर्ष से कम उम्र के 135 कार्डिनल हैं, जिनमें से दो ने स्वास्थ्य कारणों के चलते मतदान से इन्कार कर दिया है। यानी अब 133 कार्डिनल चुनाव में पहुंचेंगे और बहुमत के लिए दो-तिहाई यानी 89 वोट की जरूरत होगी। इटली में सर्वाधिक 17 कार्डिनल हैं, जिसके बाद अमेरिका (10), ब्राजील (7), फ्रांस और स्पेन (5), अर्जेंटीना, कनाडा, भारत, पोलैंड और पुर्तगाल में चार-चार कार्डिनल हैं।

    क्षेत्रवार आंकड़ों की स्थिति

    अब इन्हें क्षेत्र के मुताबिक अलग किया जाए, तो वेटिकन के आंकड़ों के अनुसार, यूरोप के 53 कार्डिनल हैं और एक के बीमार होने से मतदान में 52 हिस्सा लेंगे। इसके बाद एशिया से 23, अफ्रीका के 18 में एक की खराब तबीयत के बाद 17, दक्षिण अमेरिका के 17, उत्तरी अमेरिका के 16, मध्य अमेरिका के चार और ओसियनिया के चार कार्डिनल हैं।

    भिन्न-भिन्न प्राथमिकताओं का असर

    अब जैसे वेटिकन लिटर्गी ऑफिस के कार्डिनल की प्राथमिकताएं उलानबटार, मंगोलिया के आर्कबिशप से अलग होंगी। यूरोप के सैकड़ों पादरियों के जिम्मेदार कार्डिनल, युद्धग्रस्त सीरिया में वेटिकन का राजदूत या सरकारी हमले से जूझ रहे मानागुआ, निकारागुआ के चर्च के आर्कबिशप से बिल्कुल अलग प्राथमिकताएं रखता होगा। इनकी यही प्राथमिकताएं नए पोप के चयन में दिख सकती हैं।

    सख्त गोपनीयता की प्रक्रिया

    हालांकि, दुनिया के सबसे गुप्त मतदान में किसने-किसे वोट दिया, पता किसी को नहीं चल सकेगा। कान्क्लेव से पूर्व सोमवार से कार्डिनल के सहायक कर्मचारियों ने पौलीन चैपल में गोपनीयता की शपथ लेना शुरू कर दिया। इनमें चिकित्सक, नर्स, खानसामा, चालक, लिफ्ट चालक, सफाई समेत कई जरूरी कामों से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं। यह सभी कर्मचारी कान्क्लेव के दौरान बाहर नहीं जा सकेंगे। इस शपथ के टूटने का मतलब सीधे चर्च से उस व्यक्ति का निष्कासन होगा। वहीं, बुधवार से सिस्टीन चैपल में कार्डिनल शपथ लेकर कान्क्लेव की शुरुआत करेंगे।

    यह भी पढ़ें: क्या अंतरिक्ष में उगेगी मूंग और मेथी? ISRO और नासा के Axiom Mission-4 पर क्या है अब तक का अपडेट