Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बांग्लादेश में संसद के पास प्रदर्शनकारियों का बवाल, पुलिस वाहनों और परिसर को बनाया निशाना

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 09:34 PM (IST)

    बांग्लादेश में संसद के निकट प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस का प्रयोग किया। जुलाई चार्टर पर हस्ताक्षर की अनिश्चितता के बीच, प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की और पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया, जिसमें लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल शामिल था।

    Hero Image

    बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का उत्पात।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश पुलिस ने शुक्रवार को संसद के निकट एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया। जब उन्होंने क्षेत्र को खाली करने से इन्कार कर दिया तो पुलिस ने लाठियों तथा ध्वनि ग्रेनेड का इस्तेमाल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना जुलाई चार्टर के संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने की अनिश्चितता के बीच हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैकड़ों प्रदर्शनकारी जुलाई चार्टर के हस्ताक्षर समारोह के लिए बनाए गए मंच के सामने एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारी सुबह संसद परिसर में मुख्य द्वार को फांदकर प्रवेश कर गए और मंच के सामने एकत्रित हो गए। जब सुरक्षा बलों के सदस्यों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारी नारे लगाने लगे।

    पुलिस वाहनों को पहुंचाया नुकसान

    उन्होंने कम से कम दो पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया, अस्थायी स्वागत कक्ष, अस्थायी नियंत्रण कक्ष और सांसद भवन के सामने बनाए गए फर्नीचर में आग लगा दी। पुलिस ने उन्हें प्लाजा से हटाने के लिए बल का प्रयोग किया। अधिकारियों ने उन्हें संसद परिसर से बाहर खदेड़ दिया, कई प्रदर्शनकारियों को लाठियों से पीटा और आंसू गैस और ध्वनि ग्रेनेड का इस्तेमाल किया।

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई चार्टर नामक एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर के साथ ''नया बांग्लादेश'' का जन्म हुआ है। इस समारोह का बहिष्कार उनके प्रमुख सहयोगी, छात्र-नेतृत्व वाले नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) ने किया।

    मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और जमात-ए-इस्लामी सहित 25 दलों ने इस पर हस्ताक्षर किए। यह चार्टर, जो युनुस की अध्यक्षता में स्थापित राष्ट्रीय सहमति आयोग और राजनीतिक दलों के बीच लंबी बातचीत के बाद तैयार किया गया, विभिन्न क्षेत्रों के लिए 80 से अधिक सुधार प्रस्तावों को शामिल करता है।

    युनुस ने कहा, ''यह एक नए बांग्लादेश का जन्म है,'' जब विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने संसद परिसर में इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। इस वर्ष यूनुस के आशीर्वाद से स्थापित छात्र-नेतृत्व वाले एनसीपी ने चार्टर पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया।

    एनसीपी ने आरोप लगाया कि इसे ''कानूनी आधार'' सुनिश्चित किए बिना हस्ताक्षरित किया गया। पार्टी के संयोजक नाहिद इस्लाम ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल ''धोखा'' देकर (राष्ट्रीय) सहमति के नाम पर दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।

    हस्ताक्षर समारोह से कुछ घंटे पहले राष्ट्रीय सहमति आयोग ने घोषणा की कि उसने चार्टर के एक प्रविधान में संशोधन किया है, जिसमें ''जुलाई के लड़ाकों'' को उनके विद्रोह के दौरान की भूमिका के लिए क्षमा किया गया है। एनसीपी को मनाने के लिए संशोधित मसौदे में ''फासीवादी अवामी लीग'' शब्द भी शामिल किया गया।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: यूनुस शासन और बांग्लादेशी सेना के बीच बढ़ा टकराव, स्थिति और क्यों बिगड़ गई?