Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिनी इंडिया' में PM मोदी का जोरदार स्वागत, मॉरिशस के प्रधानमंत्री समेत सभी मंत्री रहे मौजूद; क्यों खास है ये दौरा?

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:29 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए मॉरिशस पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मॉरिशस के प्रधानमंत्री समेत सारे मंत्री पहुंचे थे। पीएम मोदी मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे और साथ ही दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। भारत हिंद महासागर में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है।

    Hero Image
    दो दिवसीय दौरे पर मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस पहुंच चुके हैं और एयरपोर्ट पर काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। पीएम मोदी के इस यात्रा का मकसद भारत और मॉरिशस के द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करना और हिंद महासागर में भारत की मौजूदगी को और प्रभावशाली बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसीय दौरे पर गए पीएम मोदी

    मॉरिशस के दो दिवसीय दौरे से पहले पीएम मोदी ने बयान दिया था कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों की दोस्ती की नींव और मजबूत होगी। बता दें, मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी को अपने देश आने का निमंत्रण दिया था।

    बुधवार को मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी शामिल होंगे। इसके साथ ही भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में भाग लेगी।

    क्यों खास है पीएम मोदी का मॉरिशस दौरा?

    पीएम मोदी का मॉरिशस का दौरा काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के रिश्तों में और भी गहराई आने की उम्मीद है। साथ ही, पीएम मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

    क्यों मॉरिशस को कहा जाता है मिनी इंडिया?

    मॉरिशस को मिनी इंडिया भी कहा जाता है और इसके पीछे का कारण है, यहां कि संस्कृति, परंपरा और जनसंख्या का बड़ा हिस्सा भारतीय मूल का होना। भारत मॉरिशस का सबसे बड़ा व्यापारिक और विकास सहयोगी है। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

    बता दें, मॉरिशस हिंद महासागर में स्थित एक महत्वपूर्ण देश है, जिसकी समुद्री सीमा रणनीतिक रूप से भारत के लिए बेहद अहम है। चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, भारत हिंद महासागर में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है।

    'मॉरीशस-भारत को एक-दूसरे पर पूरा भरोसा', यात्रा से पहले PM मोदी बोले- नए अध्याय की होगी शुरुआत