Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ब्राजील ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित, प्रधानमंत्री बोले- ये भारत के साथ दोस्ती का प्रतीक

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:54 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील यात्रा सफल रही। राष्ट्रपति लूला ने उन्हें ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से सम्मानित किया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत की G-20 अध्यक्षता की तरह ब्रिक्स को नए रूप में परिभाषित करने का भरोसा दिलाया। ब्रासीलिया में भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया जिसकी पीएम मोदी ने सराहना की।

    Hero Image
    ब्राजील में पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ब्राजील की यात्रा पर हैं। यहां पर पीएम मोदी को राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राज़ील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस' से सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों ब्राजील के रियो द जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। ब्रिक्स सम्मेलन से पीएम मोदी ने दुनिया भर को कई संदेश दिए। अगले साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम देशों को भरोसा दिलाया कि जैसे भारत ने जैसे G-20 की अध्यक्षता की, वैसे ही ब्रिक्स को नए रूप में परिभाषित करेंगे।

    साथ मिलकर करेंगे काम: पीएम मोदी 

    पीएम मोदी ने ब्राजील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये सम्मान भारत ब्राजील की दोस्ती का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश एक दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे। 

    पीएम मोदी का ब्रासीलिया में हुआ था भव्य स्वागत

    ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान भारतीय प्रवासी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय प्रवासियों के इस कदम से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने इसे ''यादगार स्वागत'' बताया और प्रवासी समुदाय की जड़ों से जुड़े रहने की भावना की सराहना की।

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ''ब्रासीलिया में थोड़ी देर पहले पहुंचे। भारतीय समुदाय ने एक यादगार स्वागत किया, जो एक बार फिर यह दर्शाता है कि हमारा प्रवासी कितना उत्साही है और वे अपनी जड़ों से कितने जुड़े हुए हैं।''

    पीएम मोदी ने तस्वीरें भी की साझा

    उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें उत्साहित प्रवासी भारत का तिरंगा पकड़े हुए हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर बैटाला मुंडो बैंड ने कुछ अद्भुत रचनाएं प्रस्तुत कीं।''

    उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को उनके ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान इस मंच को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किए गए कार्यों के लिए बधाई देता हूं। मेरी द्विपक्षीय बैठकें भी विभिन्न देशों के साथ भारत की मित्रता को बढ़ावा देंगी।''

    पीएम मोदी ने सोमवार को ब्राजील में अपने ''बहुत उपयोगी'' रही रियो डी जनेरियो यात्रा के बाद पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे रंगारंग कार्यक्रम के प्रदर्शन के साथ ब्रासीलिया में कदम रखा। पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन ने स्वागत को आनंदमय संगीत में बदल दिया।

    ब्राजील के रक्षा मंत्री ने किया था पीएम मोदी का स्वागत

    राजकीय यात्रा पर ब्राजील की राजधानी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत हवाई अड्डे पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मूसियो मोंटेरो फिल्हो ने किया। ब्रासीलिया के एल्वोराडा पैलेस में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें: 'जैसे G-20 की अध्यक्षता की, वैसे ही ब्रिक्स को नए रूप में परिभाषित करेंगे', पीएम मोदी के एलान से गदगद हुए कई देश

    यह भी पढ़ें- BRICS शिखर सम्मेलन पर ट्रंप का कड़ा रुख, एंटी-अमेरिकन नीतियों पर दी चेतावनी; कहा- लगेगा 10% अतिरिक्त टैरिफ