Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Guyana: पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, बोले- संस्कृति, भोजन और क्रिकेट भारत-गुयाना को जोड़ते हैं

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 22 Nov 2024 06:55 AM (IST)

    पीएम मोदी गुरुवार को गुयाना में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडो-गुयाना समुदाय और कैरेबियाई राष्ट्र के विकास में उनके योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा मैं आप सभी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने गुयाना में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया (फोटो-एक्स)

     पीटीआई, जॉर्जटाउन (गुयाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे और यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं, 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है। पीएम मोदी गुरुवार को गुयाना में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडो-गुयाना समुदाय और कैरेबियाई राष्ट्र के विकास में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से तीन चीजें भारत और गुयाना को गहराई से जोड़ती हैं। संस्कृति, भोजन और क्रिकेट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने राष्ट्रपति अली और उनकी दादी का जताया आभार

    भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे आगमन के बाद से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, उससे मैं बहुत अभिभूत हूं। राष्ट्रपति अली और उनकी दादी के साथ, हमने एक पेड़ भी लगाया। यह हमारी पहल 'एक पेड़ मां के नाम' का एक हिस्सा है। यह एक भावनात्मक क्षण था जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।

    हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे- पीएम मोदी

    आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और गुयाना दोनों को अपनी समृद्ध और विविध संस्कृति पर गर्व है। हमारे देश दिखा रहे हैं कि सांस्कृतिक विविधता हमारी ताकत है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत की यात्रा स्केल, स्पीड और सस्टेनेबिलिटी की रही है। केवल 10 वर्षों में भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। हमारे युवाओं ने हमें दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना दिया है।

    गुयाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की वृद्धि न केवल प्रेरणादायक रही है बल्कि समावेशी भी रही है। हमारा डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा गरीबों को सशक्त बना रहा है। हमने लोगों के लिए 500 मिलियन से अधिक बैंक खाते खोले। हमने इन बैंक खातों को डिजिटल पहचान और मोबाइल से जोड़ा। इससे लोगों को सीधे उनके खातों में सहायता मिली।

    प्रयागराज में महाकुंभ में आने का दिया न्योता

    साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, मैं आप सभी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। आप अयोध्या में राम मंदिर भी देख सकते हैं।

    गुयाना के क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले मोदी, सरस्वती विद्या निकेतन का किया दौरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि गुयाना के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ सुखद बातचीत हुई। इस खेल ने हमारे देशों को करीब लाया है और हमारे सांस्कृतिक संबंधों को गहरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुयाना यात्रा के दौरान सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल के दौरे के दौरान भगवान शिव की पूजा की और स्कूल में बच्चों से मुलाकात की।