Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरू में भीषण हादसा, बस खाई में गिरने से 36 की मौत

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jan 2018 11:42 AM (IST)

    इस बस में 58 लोग सवार थे जिनमें से अब तक 36 के मारे जाने की खबर है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पेरू में भीषण हादसा, बस खाई में गिरने से 36 की मौत

    लिमा(एएनअाई)। पेरू में बुधवार को एक भीषण बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। हादसा तब हुआ जब यह बस एक ट्रक से टकराने के बाद खाई में जा गिरी। इस बस में 58 लोग सवार थे जिनमें से अब तक 36 के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना राजधानी लिमा से 130 किमी दूर स्थित हाईवे पर डेविल्स कर्व के नाम से कुख्यात एक खंड पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना की शिकार हुई बस हुआको से यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी डेविल्स कर्व पर ट्रक से हुई टक्कर के बाद 100 मीटर गहरी खाई में समुद्र की चट्टानों पर औंधे मुंह जा गिरी। हाईवे पुलिस पेट्रोल डिविजन के प्रमुख ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 30 शव मिल चुके हैं वहीं 6 बस में फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है।

    हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें राहत और बचाव दल ने इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया है।

    यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, 14 अन्य घायल