Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोग मारे गए, 14 अन्य घायल हो गए

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jan 2018 05:29 PM (IST)

    राजस्थान के जयपुर में कल रात दो वाहनों के बीच टकराव हो जाने से 13 लोगों के मारे जाने कि सूचना है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोग मारे गए, 14 अन्य घायल हो गए

    जयपुर, [एएनआई]।  राजस्थान के जयपुर में कल रात दो वाहनों के बीच टकराव हो जाने से 13 लोगों के मारे जाने कि सूचना है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों का टकराव इतना जबरदस्‍त था कि वाहन में सवार लोगों की मौत वहीं हो गई । 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 13 लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।जयपुर में कल रात एक ट्रक के साथ एक टेंपो की टक्कर के बाद तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित एक परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। नारायणा में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद लोग घर वापस लौट रहे थे, जब दुखद घटना हुई। आठ लोगों में से छह मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे दो लोगों के पास सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं 

    एक अन्य घटना में, राज्यों के सीकर इलाके में तेजी से बस के साथ ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर के बाद पांच लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों मामलों की आगे जांच कर रही है।