Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बांग्लादेश को कट्टरपंथी इस्लामी राष्ट्र बनाना चाहता है पाकिस्तान, ISI बना रहा आतंकी शिविर

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 08:31 PM (IST)

    बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद कट्टरपंथ बढ़ रहा है। आईएसआई आतंकी शिविर स्थापित कर रही है और युवाओं को भर्ती कर रही है। पाकिस्तान, बांग्लादेश की सांस्कृतिक पहचान को मिटाकर उसे कट्टरपंथी इस्लामी राष्ट्र बनाना चाहता है, उर्दू को मुख्य भाषा बनाने और मदरसों को बढ़ावा देने की साजिश रच रहा है। इससे आतंकवाद बढ़ने का खतरा है।

    Hero Image

    मुहम्मद यूनुस। (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में मुहम्मद यूनुस के आने के बाद से वहां कट्टरपंथ में लगातार वृद्धि हुई है। कट्टरपंथ का बढ़ना, अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और आतंकी शिविरों का तेजी से बढ़ना तय था क्योंकि यूनुस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ-नियंत्रित जमात-ए-इस्लामी के हाथों की कठपुतली बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंसा जहां एक ओर रोजमर्रा की बात हो गई है, वहीं देश में आइएसआइ की बढ़ती मौजूदगी गंभीर चिंता का सबब बन गई है। बहरहाल, बांग्लादेश के लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि पाकिस्तान उनके देश की सांस्कृतिक पहचान को मिटाने की कोशिश कर रहा है।

    बड़ी संख्या में आतंकी शिविर बना रही है खुफिया एजेंसी आइएसआइ

    आइएसआइ बड़ी संख्या में आतंकी शिविर स्थापित कर रही है। इनकी निगरानी के लिए आइएसआइ के अधिकारी ही इन शिविरों के प्रभारी हैं। युवाओं की भर्ती की देखरेख का काम जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेयूएमबी), अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (हूजी) को सौंपा गया है।

    ढाका में तीन शिविर स्थापित किए गए हैं। बांग्लादेशियों की सोच को अत्यधिक कट्टरपंथी बनाने के लिए आइएसआइ देश को पाकिस्तान की तरह चलाने की साजिश रच रही है। पाकिस्तान से बांग्लादेश आने वाले मौलवियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। वे चटगांव पहाड़ी इलाकों और कई अन्य स्थानों पर आइएसआइ द्वारा स्थापित शिविरों में जाते हैं। इसके अलावा, आइएसआइ ने ढाका में भी विशेष शिविर स्थापित किए हैं जहां ये मौलवी जाते हैं।

    बांग्ला की जगह उर्दू को मुख्य भाषा बनाने के लिए उधेड़बुन

    मौलवियों की यात्राओं का आयोजन पाकिस्तान द्वारा किया जाता है और जमात, हिज्ब-उत-तहरीर और बांग्लादेशी इस्लामी आंदोलन जैसे समूहों द्वारा इनका समन्वय किया जाता है। इन यात्राओं के दौरान इन संगठनों का काम बांग्लादेश के युवाओं को बड़ी संख्या में इन शिविरों तक पहुंचाना होता है। इन सत्रों के दौरान मौलवी विशुद्ध इस्लामी पहचान के महत्व और उर्दू को आधिकारिक भाषा बनाने की आवश्यकता पर उपदेश देते हैं।

    इसका उद्देश्य लोगों के बीच से बांग्लादेश की सांस्कृतिक पहचान को पूरी तरह मिटाकर देश को पूरी तरह से पाकिस्तान की विचारधारा की ओर झुकाना है। बांग्लादेश की आधिकारिक भाषा बांग्ला है। कम से कम 98 प्रतिशत लोग इस भाषा में पारंगत हैं। इसके अलावा, बड़ी संख्या में लोग अंग्रेजी भी बोलते हैं। पाकिस्तान इसी बदलाव पर विचार कर रहा है और उर्दू को मुख्य भाषा के रूप में लागू करना चाहता है।

    अधिक मदरसे स्थापित करने एवं बच्चों को इनमें ही भेजने पर जोर

    आइएसआइ जमात से और अधिक मदरसे स्थापित करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह कर रही है कि बच्चे नियमित स्कूलों के बजाय इन स्थानों को प्राथमिक शिक्षा केंद्र के रूप में उपयोग करें। पाकिस्तान कई वर्षों से अपने देश में इसी तरह का प्रयास कर रहा है। बांग्लादेश में इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश पर मौलवियों का शासन हो। वह चाहता है कि बांग्लादेशी पाकिस्तानियों जैसे ही बन जाएं जिन्हें जन्म से ही भारत से नफरत करना सिखाया जाता है।

    आइएसआइ और जमात की यह साजिश इस क्षेत्र के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। पूरी तरह से कट्टरपंथी बांग्लादेश का मतलब होगा कि लोग अच्छे स्कूलों में पढ़ने और नौकरी करने के बजाय आजीविका के लिए आतंकवाद के रास्ते पर चल पड़ेंगे।

    (समाचार एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ)

    इसे भी पढ़ें: शेख हसीना से लेकर गद्दाफी तक, विद्रोह के कारण इन नेताओं ने छोड़ा अपना देश; अब कहां हैं?