नेपाल में आम चुनाव की तैयारियां तेज, अब तक 3400 से अधिक उम्मीदवार मैदान में
नेपाल में होने वाले आम चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत उम्मीदवारों की सूची जमा करने की समय-सीमा खत्म ह ...और पढ़ें

नेपाल में होने वाले आम चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं (सांकेतिक तस्वीर)
पीटीआई, काठमांडू। नेपाल में होने वाले आम चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत उम्मीदवारों की सूची जमा करने की समय-सीमा खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को इससे जुड़े विवरण सार्वजनिक किए।
आयोग के मुताबिक, 64 राजनीतिक दलों ने समानुपातिक प्रणाली के तहत 110 सीटों के लिए कुल 3,424 उम्मीदवारों के नाम जमा किए हैं। इन उम्मीदवारों को 58 चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं।
नेपाल में पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव में मतदाता दो तरीकों से सांसद चुनेंगे। इनमें से 165 सांसद प्रत्यक्ष मतदान से चुने जाएंगे, जबकि 110 सांसद समानुपातिक प्रणाली के जरिए संसद में पहुंचेंगे।
चुनाव आयोग ने बताया कि देश में कुल एक करोड़ 89 लाख से अधिक पात्र मतदाता हैं। इनमें 9.15 लाख नए मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, हाल के जेन-जेड आंदोलन के बाद जुड़े अधिकांश नए मतदाता युवा वर्ग से हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।