'पाकिस्तान प्रॉब्लम पर कुछ करना होगा', एलन मस्क के पिता ने ऑपरेशन सिंदूर की कर दी तारीफ, पीएम मोदी को बताया शानदार नेता
Errol Musk on Operation Sindoor एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान समस्या पैदा कर रहा है तो इस बारे में कुछ करना होगा। उन्होंने कश्मीरियों की दुर्दशा समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। मस्क ने पीएम मोदी को शानदार नेता बताते हुए कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।
आईएएनएस, नई दिल्ली। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए कहा,''अगर पाकिस्तान समस्या पैदा कर रहा है, तो इसके बारे में कुछ करना होगा।''
उन्होंने आतंकवाद के साए में जी रहे कश्मीरियों की दुर्दशा को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पीएम मोदी को ''शानदार'' नेता बताया, जिनकी अगुवाई में भारत लगातार ''विश्वगुरु'' बनने की ओर बढ़ रहा है।
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर ये बोल गए एरोल मस्क
79 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी व्यवसायी एरोल मस्क ने सोमवार को कश्मीर मुद्दे पर कहा कि वह हमेशा से कश्मीर मामले में भारत के पक्ष में रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर तनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''अगर पाकिस्तान समस्या पैदा कर रहा है, तो इसके बारे में कुछ करना होगा। यह मेरे लिए बिल्कुल भी समझ में नहीं आता कि दो परिपक्व राष्ट्र इस तरह से क्यों व्यवहार कर रहे हैं। आपको एक योजना बनानी होगी और इसे समाप्त करना होगा। आप साधारण लोगों के जीवन को इतना तकलीफदेह नहीं बना सकते। यह सही नहीं है।''
उन्होंने कहा, "मैंने उन दोस्तों से बात की है जो दिल्ली से श्रीनगर की बस यात्रा पर गए हैं और आप कभी नहीं जानते कि एक आरपीजी (कंधे पर रखकर वार करने वाला राकेट लांचर) आपके रास्ते में कब आ रहा है।''
उन्होंने कश्मीरियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और कहा, ''आप साधारण लोगों को इसतरह से नहीं दुखी कर सकते।'' एरोल मस्क की कश्मीरियों को बेहतर जीवन देने की आवश्यकता पर टिप्पणी ऑपरेशन सिंदूर और भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने के प्रयासों के करीब नजर आती है।
'बढ़ती जीडीपी भारत के बढ़ते कद का संकेत'
एरोल मस्क ने मोदी सरकार के तहत भारत के बढ़ते प्रभाव की सराहना की और कहा कि दुनिया को भारत से बहुत कुछ सीखने को है। भारत पहले ही एक विश्व शक्ति बन चुका है और इसकी बढ़ती जीडीपी इसके बढ़ते कद का संकेत है। भारत एक विश्व शक्ति है। जब आपके पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जीडीपी है, तो आप एक विश्व शक्ति होते हैं, चाहे लोग इसे पसंद करें या नहीं। भारत का इस मामले में बहुत विनम्र दृष्टिकोण है, जो अन्य देशों की तुलना में बेहतर है। मैं कहूंगा कि भारत का दुनिया के लिए बहुत योगदान है।
जब उनसे पीएम मोदी के बारे में पूछा गया तो एरोल मस्क ने कहा, ''वह एक शानदार नेता हैं। वह वर्तमान में दुनिया के सबसे अच्छे नेताओं में से एक हैं। उन्हें टेलीविजन पर देखना हमेशा सुखद होता है।''
यह भी पढ़ें: नहीं सुधरेगा नकलबाज पाकिस्तान! विदेशों में जाएगा PAK का डेलिगेशन; फिर भी 'आतंकिस्तान' का झूठ होगा बेनकाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।