Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Church: पेरिस का Notre Dame कैथेड्रल चर्च 2024 के अंत तक खुलेगा, 2019 में लगी थी भीषण आग

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 05:02 AM (IST)

    12वीं सदी का नोट्रे-डेम कैथेड्रल चर्च ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वालों का स्वागत नहीं कर पाएगा क्योंकि साल 2024 के अंत तक पुनर्निर्माण का काम पूरा हो सकता है। यहां पर पहले सालाना करीब 1.2 करोड़ दर्शक आते थे।

    Hero Image
    Paris Church: पेरिस का Notre Dame कैथेड्रल चर्च 2024 के अंत तक खुलेगा

    पेरिस, एएफपी। फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित 12वीं सदी का नोट्रे-डेम कैथेड्रल चर्च साल 2024 के अंत तक फिर से खुलेगा। संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि 2024 के अंत तक पूरा होने के लिए पुनर्निर्माण का काम अभी ट्रैक पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस अगले साल ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला है लेकिन ओलंपिक खेलों से पहले नोट्रे-डेम का पूरी तरह से खुलना संभव नहीं है। एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। अधिकारियों ने पहले 8 दिसंबर की संभावित तारीख तय की थी।

    दर्शकों का स्वागत करने में सक्षम नहीं नोट्रे-डेम

    12वीं सदी का नोट्रे-डेम कैथेड्रल चर्च ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वालों का स्वागत नहीं कर पाएगा क्योंकि साल 2024 के अंत तक पुनर्निर्माण का काम पूरा हो सकता है। यहां पर पहले सालाना करीब 1.2 करोड़ दर्शक आते थे।

    पेरिस जुलाई और अगस्त 2024 के बीच होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला है। बता दें कि चर्च की मीनार को फिर से स्थापित करने का काम इस सप्ताह शुरू हुआ और मचान लगाया गया। पुनर्निर्माण का काम पूरा होने के बाद मीनार की ऊंचाई 100 मीटर तक हो जाएगी।

    Pakistan: ईशनिंदा को लेकर पाकिस्तान ने विकिपीडिया को दी धमकी, कहा- कंटेंट नहीं हटाया तो कर देंगे बैन

    आग से तबाह हुआ था ऐतिहासिक चर्च

    साल 2019 में नोट्रे-डेम कैथेड्रल चर्च में भीषण आग लगी थी। जिसकी वजह से चर्च की पूरी छत और मीनारें ध्वस्त हो गई थी। उस वक्त फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देशवासियों से वादा किया था कि 5 साल के भीतर 850 साल पुराने ऐतिहासिक चर्च का पुनर्निर्माण कराएंगे। साथ ही इस चर्च को उन्होंने देश की आत्मा करार दिया था।

    पूरी छत हो गई थी नष्ट

    साल 2019 में फायर ब्रिगेड के प्रमुख जीन-क्लाउड गैलेट ने कहा था कि नोट्रे डाम कैथेड्रल चर्च के मुख्य ढांचे और दो बेल टावर्स को बचा लिया गया है। लेकिन छत पूरी तरह से नष्ट हो गई और मुख्य मीनार भी नहीं बची।

    Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच नाटो ने मास्को से किया अनुरोध, कहा- परमाणु संधि का करें पालन

    अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ब‌र्न्स बोले-ताइवान को लेकर चीनी महत्वाकांक्षा को कम आंकना भूल