Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cruise Missiles: उत्तर कोरिया ने चार क्रूज मिसाइलों का किया परीक्षण, दिखाई परमाणु हमला करने की क्षमता

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 24 Feb 2023 05:30 AM (IST)

    उत्तर कोरिया ने चार रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु पलवार में सक्षम बताया जा रहा है। उत्तर कोरिया ने परमाणु पलटवार करने की अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए एक अभ्यास के दौरान इन चारों रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। सांकेतिक तस्वीर।

    Hero Image
    उत्तर कोरिया ने चार क्रूज मिसाइलों का किया परीक्षण।

    सियोल, रायटर्स। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को चार रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु पलवार में सक्षम बताया जा रहा है। बता दें कि उत्तर कोरिया ने परमाणु पलटवार करने की अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए एक अभ्यास के दौरान इन चारों रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर कोरिया ने किया मिसाइलों का परीक्षण

    जानकारी के अनुसार, इस अभ्यास में गुरुवार को कोरियाई पीपुल्स आर्मी की परिचालन रणनीतिक क्रूज मिसाइल इकाई शामिल थी, जिसने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से दूर समुद्र की ओर उत्तरी हैमयोंग प्रांत के किम चाक शहर के क्षेत्र में चार 'हवासल -2' मिसाइलें दागीं। राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए ने यह जानकारी दी।

    परमाणु पलटवार करने में सक्षम 

    रिपोर्ट में कहा गया है कि चार क्रूज मिसाइलों ने 2000 किमी लंबी लक्ष्य को 10,208 सेकंड से 10,224 सेकंड के बीच भेदा। केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अभ्यास के दौरान, शत्रुतापूर्ण ताकतों के खिलाफ घातक परमाणु पलटवार करने की क्षमता का प्रदर्शन किया। इन मिसाइलों के परीक्षण के बारे में दक्षिण कोरिया या जापान द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई, जो अक्सर उत्तर कोरियाई लॉन्च का पता लगाते हैं और सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट करते हैं।

    प्रतिबंध के बावजूद परीक्षण जारी

    पेंटागन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने एक गोलमेज अभ्यास में भाग लिया, जो उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियार का उपयोग करने की संभावना पर केंद्रित था। बता दें कि परमाणु-सशस्त्र देश (उत्तर कोरिया) की मिसाइल गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद, उत्तर कोरिया नई मिसाइलों के विकास और बड़े पैमाने पर उत्पादन में लगातार आगे बढ़ा है।

    यह भी पढ़ें: जानिए ऐसे एग्री-स्टार्टअप के बारे में जिनके प्रयोग कृषि के तेज विकास में हो सकते हैं मददगार

    यह भी पढ़ें: Fact Check: बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों से खेल रहे बच्‍चों का यह वीडियो 2018 से इंटरनेट पर है मौजूद, पाकिस्‍तान की हालिया स्थिति से नहीं है संबंध