Missile Program in North Korea: उत्तर कोरिया ने कहा- ताजा प्रतिबंधों के बाद भी जारी रहेगा मिसाइल कार्यक्रम
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की शक्तिशाली बहन किम यो जोंग ने उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जासूसी उपग्रह के विकास के लिए महत्वपूर्ण परीक्षण किए जाने के एक दिन बाद यह टिप्पणी की।

सियोल, एजेंसी। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा कि अतिरिक्त प्रतिबंध उसके मिसाइल कार्यक्रम को नहीं रोकेंगे, जो एक जासूसी उपग्रह के विकास के लिए 'महत्वपूर्ण' परीक्षण कहे जाने वाली दो मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद हुआ।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की शक्तिशाली बहन किम यो जोंग ने आधिकारिक केसीएनए समाचार एजेंसी द्वारा दिए गए एक बयान में यह टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह का विकास सीधे देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Pakistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बाजार में मोटरसाइकिल में बम लगाकर किया गया विस्फोट, 13 घायल
आपको बता दें कि अमेरिका ने दिसंबर के शुरुआत में उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ दल की केंद्रीय समिति के तीन सदस्यों पर देश के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल रहने के आरोप में प्रतिबंध लगाया था। अमेरिकी वित्त विभाग ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा है कि इसने वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के निदेशक तथा उप निदेशक क्रमश: जॉन इल हो और यू जिन को प्रतिबंधित कर दिया है, इसके अलावा केंद्रीय समिति के एक अन्य सदस्य किम सू गिल पर भी प्रतिबंध लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।