Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Capitol Attack: अमेरिकी संसद पर हमले के लिए डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार, जांच कमेटी ने की केस चलाने की सिफारिश

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 05:55 AM (IST)

    US Capitol Riot कैपिटल हिल हिंसा मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अब फंसते दिख रहे हैं। मामले की जांच कर रही कमेटी ने ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की सिफारिश की है। न्याय विभाग फैसला करेगी कि ट्रंप के खिलाफ केस चलाया जाए या नहीं।

    Hero Image
    कैपिटल हिल हिंसा में फंसते दिख रहे ट्रंप।

    वाशिंगटन, एपी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कैपिटल हिल हिंसा (US Capitol Riot) की जांच कर रही कमेटी ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की सिफारिश की है। जांच कमेटी ने टंप को हमले का जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि अब यह न्याय विभाग को फैसला करना है कि ट्रंप को दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ केस चलाया जाए या नहीं। इस सिफारिश से इतना जरूर है कि अभियोजन पक्ष पर दबाव जरूर बढ़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप पर अमेरिका को धोखा देने का आरोप

    समिति ने जिन अपराधों का हवाला दिया है उनमें सरकारी कामकाज में बाधा डालना, अमेरिका को धोखा देना और विद्रोह में मदद करना शामिल हैं। गौरतलब है कि छह जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थक घुस गए थे और जमकर उत्पात मचाया था। इस हिंसा के पीछे ट्रंप का हाथ बताया गया था। हिंसा में पांच लोग मारे गए थे जबकि सौ से अधिक घायल हुए थे।

    करीबी सदस्यों पर पहले ही मुकदमे की हो रखी सिफारिश

    अमेरिकी संसद में वर्ष 2021 की 6 जनवरी को हुई हिंसा की घटना के सिलसिले में पूछताछ से बचने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले एक नई चाल चली थी। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले की जांच कर रहे हाउस कमेटी पर मुकदमा दायर किया था। ट्रंप ने ये मुकदमा इसलिए दायर किया था जिससे गवाही देने की आवश्यकता वाले समन से बचा जा सके। इस बीच जांच के दौरान, समिति सिफारिश कर चुकी है कि ट्रंप के करीबी सदस्यों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

    बीते साल 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुआ था हमला 

    6 जनवरी, 2021 को कैपिटल बिल्डिंग पर हमला किया गया था। ट्रंप समर्थक भीड़ 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रमाणीकरण का विरोध करने के लिए व्हाइट हाउस में जमा हुई थी और भीड़ ने संसद की बिल्डिंग में तोड़फोड़ की थी। इसमें 100 से अधिक लोग जख्मी हुए थे। इसके बाद, कैपिटल के चार पुलिस अधिकारियों की भी मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- डीएनए बदल चीन की बेरहम सुपरसोल्जर बनाने की तैयारी, विशेषज्ञों ने कहा फिलहाल यह दूर की कौड़ी